RSS स्वयंसेवकों ने निकाला जयपुर में पथ संचलन
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
जयपुर, 30 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों ने रविवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर जयपुर में पथ संचलन निकाला.
पथ संचलन में करीब 5,000 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासनबद्ध तरीके से कदमताल करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गश्त करते हुए गुजरे।हजारों महिला-पुरुष और जनता-जनार्दन इस पथ सचलन को अपनी कर्तलध्वनी से धन्यवाद और आभार व्यक्त कर रहे थे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मनाए जाने वाले छह प्रमुख उत्सवों में से एक, वर्ष प्रतिपदा का विशेष महत्व है। इस दिन को हिंदू नववर्ष के रूप में भी मनाया जाता है।
स्वयंसेवकों ने महाराजा कॉलेज से पथ संचलन निकाला, जो अजमेरी गेट, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया गेट, बड़ी चौपड़, सांगानेरी गेट, एमडी रोड और रामनिवास गार्डन से होते हुए उसी स्थान पर समाप्त हुआ।
स्वयंसेवकों ने समन्वय और कदमताल का प्रदर्शन किया और पथ संचलन के दौरान ढोल संगीत बजाया। उन्होंने ढोल, बांसुरी, शंख और प्रणव (बास ड्रम) जैसे विभिन्न वाद्य यंत्रों से पूरा जयपुर गूंज उठा
बड़ी संख्या में लोगों ने स्वयंसेवकों का स्वागत किया और उन पर जोरदार पुष्प वर्षा की।
स्वयंसेवकों के पथ संचलन शुरू होने से पहले आयोजित समारोह में क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम सहित आरएसएस के नेता शामिल हुए।