Breaking News

3 एकड़ की जमीन कई लोगों को बेचा

3 एकड़ की जमीन कई लोगों को बेचा, ठगबाज गिरफ्तार

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

अंबिकापुर। कूटरचना कर लगभग 3 हजार एकड़ जमीन सैकड़ों लोगों के नाम कराने के 2 मामलों में मुख्य आरोपी को सरगुजा पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। थाना कोतवाली पुलिस टीम अंबिकापुर द्वारा पूर्व में प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया था। प्रकरण से संबंधित मूल दस्तावेज पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया हैं। पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने 6 सितंबर 2024 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आवेदक पक्षकार अशोक अग्रवाल विरुद्ध सुखमणिया एवं अन्य में पारित आदेश दस्तावेज संदेहास्पद होने एवं अन्य दूसरे मामले में पक्षकार मो.फारुख आ. अब्दुल रसीद निवासी अम्बिकापुर प्रति भगतु राम आवेदित भूमि ग्राम मानिकप्रकाशपुर तहसील अम्बिकापुर खसरा क. 188/3 रकबा 0-052 हे.आदेश दिनांक 01 सितंबर 2024 में मान.राजस्व मण्डल छ.ग. बिलासपुर के आदेश दस्तावेज संदेहास्पद प्रतीत होने से पारित आदेश दस्तावेज की जांच की गई। जांच में पाया गया कि आवेदक द्वारा राजस्व मण्डल बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पारित आदेश में कूटरचना कर अपने हक़ में आदेश पारित कराया गया है, मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। दो मामले में पुलिस टीम द्वारा प्रकरण से संबंधित मूल दस्तावेज जप्त करते हुए पूर्व में मामले में शामिल आरोपी मो. फारूक अम्बिकापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, एवं मामले में शामिल अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी। मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी मो. फारुख ने मो. दस्तगीर अंसारी के साथ मिलकर अपराध करना बताया था। पुलिस टीम द्वारा मुख्य आरोपी मो. दस्तगीर अंसारी की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम को मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी उत्तरप्रदेश में लुक छिपकर अपने परिजन के यहां रह रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

हॉस्पिटल के कर्मचारियों से की मारपीट, मामला दर्ज आरोपी द्वारा अपना नाम मो. दस्तगीर अंसारी निवासी रामानुजगंज वार्ड न. 03 जेल रोड बलरामपुर थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर रामानुजगंज का होना बताया। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण के मुख्य आरोपी मो. दस्तगीर अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। मोहम्मद दस्तगीर की गिरफ्तारी पर सरगुजा पुलिस टीम को पार्षद आलोक दुबे ने दी बधाई देते हुए मांग की है कि मोहम्मद दस्तगीर को रिमांड पर लें और कडाई से पूछताछ करने पर करीब 3 हजार एकड़ जमीन जो सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, जिले में इसके द्वारा कूटरचना कर जमीन का ऋण पुस्तिका, बोर्ड ऑफ रिवेन्यू का फर्जी आदेश आदि लाकर 3,000 (तीन हजार) एकड़ बेशकीमती शासकीय जमीन को कूटरचना कर सैकड़ों लोगों के नाम चढ़ा दिया है। उसका साक्ष्य पुलिस इक_ा कर सकती है। मैंने सन् 2012 इसके द्वारा कूटरचना कर बलरामपुर जिले के इंदरपुर खोरी ग्राम के 250 एकड शासकीय जमीन को वापस शासकीय मद में चढ़वाया, उसी तरह लुण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम रिरि के 1100 (ग्यारह सौ) एकड़ शासकीय जमीन को इसने फर्जी नामांतरण एसकेएस इस्पात कम्पनी को करवा दिया था, उसको भी जांच कराकर शासकीय मद में दर्ज करवाया है।

सूत्रों की माने ऐसे अनेकानेक जमीन जायदाद के बारे मे धोखाधडी और बेईमानी के केश खुलकर सामने आ रहे हैं.

About विश्व भारत

Check Also

सैकडों महिलाओं का सुहाग उजाडने वाला दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में!

सैकडों महिलाओं का सुहाग उजाडने वाला दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में! टेकचंद्र सनोडिया शास्त्रा: सह-संपादक रिपोर्ट …

जमीन जायदाद के विवाद में किसान की मौत

जमीन जायदाद के विवाद में किसान की मौत टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   छिंदवाड़ा।09.05.2025 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *