Breaking News

हाई टेक गांजा तस्करी- स्मगलिंग का नया कॉरिडोर बना नेपाल

हाई टेक गांजा तस्करी- स्मगलिंग का नया कॉरिडोर बना नेपाल

टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

नई दिल्ली।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में महंगे मारिजुआना की तस्करी का नया तरीका सामने आया है तस्कर अब सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। खुनुवा बॉर्डर पर 14 किलो से अधिक मारिजुआना बरामद हुआ। तस्करों ने इसे वाटर हीटर में छुपाया था। पूछताछ में उन्होंने इसे हाई क्लास गांजा बताया जिसकी कीमत करोड़ों में है। कस्टम विभाग इस मामले में सक्रियता से जाँच कर रहा है।

हाई क्लास गांजा की तस्करी का नया कारिडोर नेपाल

जितेन्द्र पाण्डेय, सिद्धार्थनगर । अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत रखने वाली प्रीमियम मारिजुआना की तस्करी का नया तरीका सामने आया है। पहले तक यह मादक पदार्थ प्रायः हवाई मार्ग से आता था, किंतु भारतीय एयरपोर्ट पर बढ़ी चौकसी और कठोर जांच के कारण अब तस्करों ने सड़क मार्ग का सहारा लेना शुरू कर दिया है।

खुनुवा बार्डर पर गुरुवार को पकड़े गए 14.376 किलोग्राम मारिजुआना की बरामदगी से इसका पर्दाफाश हुआ है। यह पहला मामला है जब सड़क मार्ग से इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है, जबकि अब तक सभी बरामदगी हवाई अड्डों पर ही हुई थीं।

बस की तलाशी में खेप पकड़ी

सीमा शुल्क विभाग ने नेपाल से आ रही एक बस की तलाशी में खेप पकड़ी। विभाग को पहले से सूचना थी कि केरल के दो युवक मुहम्मद एह्तिशाम और मोहम्मद राशिद गांजा लेकर आ रहे हैं। जांच में सामने आया कि वे 22 सितंबर को थाईलैंड से काठमांडू पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से भारत घुसने का प्रयास किया। बस में रखे नए वाटर हीटरों की टंकियों में कुल 142 वैक्यूम पैक्ड प्लास्टिक पैकेट (प्रत्येक लगभग 101 ग्राम) छिपाए गए थे।

पूछताछ में तस्करों ने खुद स्वीकार किया कि आपसी बातचीत में वे इसे ‘हाई क्लास’ गांजा कहते हैं। नशीले पदार्थों की दुनिया में हाइड्रोपोनिक वीड को उच्चतम श्रेणी का गांजा माना जाता है। मिट्टी रहित नियंत्रित वातावरण में तैयार होने के कारण इसकी ताकत सामान्य गांजे से कई गुना अधिक होती है। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये प्रति किलो है।

About विश्व भारत

Check Also

करोड़ों कें हवाला कांड में हाई वोल्टेज ड्रामा: SP का निलंबन आदेश

करोड़ों कें हवाला कांड में हाई वोल्टेज ड्रामा:SP का निलंबन आदेश   टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

डोनाल्ड ट्रंप का भविष्य खतरे में! सपना हुआ ध्वस्त

डोनाल्ड ट्रंप का भविष्य खतरे में! सपना हुआ ध्वस्त   टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *