दशहरे को होटल में चलीं गोलियां : आरोपी गोलू कबाड़ी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
जबलपुर । बस स्टैंड पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले अभिनंदन होटल में बीते दिनों हुए गोली कांड में जबलपुर क्राइम ब्रांच पुलिस एवं बस स्टैंड चौकी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस के मुखबीर तंत्र और मोबाइल लोकेशन के जरिए पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी गोलू विश्वकर्मा उर्फ गोलू कबाड़ी और एक उसका अन्य साथी अनूप केवट को महाराष्ट्र के शिर्डी में जाकर छुप गया था पुलिस टीम जबलपुर से रवाना हुई और दोनों आरोपियों गिरफ्तार किया है.
थाना मदन महल में अश्वनी पारिया उम्र 43 वर्ष निवासी गेट न. 4 ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसका अभिनंदन वेज रेस्टोरेंट बस स्टैण्ड मदन महल में है.गोलू विश्वकर्मा उसके रेस्टोरेंट में दशहरा के दिन खाना खाने आया था एवं उसके नौकर से विवाद किया था, इसी बात पर से दोपहर से वह दुकान पर था शाम 4-22 बजे गोलू विश्वकर्मा उफ गोलू कबाड़ी जो कांचघर क्षेत्र मंे रहता है अपने एक अन्य साथी के साथ उसके रेस्टोरेंट में आया.
गोलू विश्वकर्मा हाथ मे पिस्टल लेकर अंदर आया एवं जान से मारने की नीयत से उस पर पिस्टल से फांयर किया वह हट गया तो पुनः उस पर और 3 फायर किये, आवाज सुनकर रेस्टोरेंट में बैठे ग्राहक भाग गये, गोलू विश्वकर्मा अपने साथी के साथ जान से खत्म करने की धमकी देते हुये भाग गया फायरिंग से होटल का कांच टूट गया है.रिपोर्ट पर धारा 109़, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया.
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार के नेतृत्व में थाना मदनमहल एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम गठित कर लगाई गई.
पुलिस की पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी गोलू कबाड़ी उर्फ महेश विश्वकर्मा एवं अनुप केवट शिर्डी महाराष्ट्र में छिपे हैं.वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर गठित पुलिस टीम द्वारा शिर्डी मे दबिश देकर थाना शिर्डी की स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपियों को पकड़ा गया, आरोपियोें ने पूछताछ पर अपने नाम गोलू उर्फ महेश विश्वकर्मा उर्फ कबाड़ी पिता सोहन विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष एवं अनुप केवट पिता संतोष केवट उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी द्वारका नगर बरऊ मोहल्ला घमापुर बताये.
आरोपी गोलू उर्फ महेश विश्वकर्मा उर्फ कबाड़ी ने पूछताछ पर घटना करना स्वीकार किया आरोपियों को जबलपुर लाया गया एवं अभिनंदन होटल में फायरिंग करने वाले आरोपी गोलू उर्फ महेश विश्वकर्मा उर्फ कबाड़ी की निशादेही पर आरोपी गोलू उर्फ महेश के घर से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं मोबाइल जप्त किया गया.प्रकरण में दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा.
पकड़ा गया आरोपी गोलू कबाड़ी उर्फ महेश विश्वकर्मा थाना घमापुर क्षेत्र का आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध बलवा कर हत्या का प्रयास, मारपीट, जुआ, आबकारी एक्ट, के 9 प्रकरण पंजीबद्ध हैं.
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को शिर्डी महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मदन महल श्रीमति संगीता सिंह, चौकी प्रभारी बस स्टैंड उप निरीक्षक जगन्नाथ यादव, प्रधान आरक्षक दीपक बकोडे, आरक्षक दीपक, प्रियांश झारिया तथा थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पांडे, प्रधान आरक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, आशुतोष बघेल की सराहनीय भूमिका रही