बिजली करंट से 1 गर्भवती सहित 2 भैंसों की दर्दनाक मौत
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नागपुर जिले को कोराडी महालक्ष्मी मदिर रोड पर निर्माणाधीन मुख्य द्धार परिसर में बिजली करंट से 1 गर्भवती भैंस सहित दो भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई.घटना की खबर मिलते ही भाजपा युवा नेता पूर्व नगराध्यक्ष राजेश रंगारी और सरपंच नरेश धानोले अपने मेंबर कार्यकर्त्ताओं के साथ घटना स्थल पर पंहुचे.उन्होंने तहसीलदार कामठी घटनास्थल का मुआयना के लिए कहा गया.और पावर प्लांट के संबंधित वितरण अधिकारी को सूचित किया गया कि घटना की पुनरावृत्ति ना हो भूमिगत बिजली केवल कनेक्शन तारों को स्थाई स्वरुप अमली जामा पहनाया जाए.
भैंस मालिक श्रीवास नगर निवासी नरेश साहू के अनुसार दोनों भैंस करंट मे मर जाने से उनका करीबन 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि 7अगस्त दोपहर 2 बजे नरेश साहू भैसों को घास-फूस चराने ले गए थे.जोरदार वारिस के कारण भूमिगत बिजली केबल लीकेज रहने से पानी मे बिजली कर्षण की चपेट में दोनों भैंस धडाम से जमीन पर धराशाई हो गई और तडफ तडफकर मौत के मुंह मे समा गई.यह घटना 7 अगस्त अपरान्ह 4 बजे के दरम्यान घटी. घटना की खबर लगते ही कोराडी थाना प्रभारी घटना का मुआयना किया तथा कोराडी के पशुधन अधिकारी डा दिनेश राठोड ने मृत भैंसों का पोस्ट मार्टम किया.के अनुसार फांरैंसिक रिपोर्ट के लिए PM का नमूना पशुवैधकीय महाविद्यालय नागपुर को भेज दिया गया.घटना स्थल पर देखते ही देखते अनेक लोग जमा हो गए. भाजपा नगर नेता राजेश रंगारी और सरपंच नरेश धनोले ने भैंस मालिक नरेश साहू को नुकसान का भुगतान दिलाने के लिए राजस्व मंत्री और पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे का ध्यानाकर्षक करने वाले हैं. भाजपा नेता ने इस संबंध में तहसीलदार से बातचीत शुरु की है.यह जानकारी राष्ट्रीय जन चेतना मंच संयोजक ने दी है.