सेक्स रॅकेट का भंडाफोड़ : 9 गिरफ्तार
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नागालैंड पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. साथ ही मुख्य आरोपी समेत 9 को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, एक नाबालिग लड़की को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया जा चुका है.दरअसल मे यह सेक्स रैकेट पिछले कई सालों से गरीब मजदूर वर्ग की खूबसूरत लडकियों को देह व्यापार के धंधे मे ढकेला जा रहा था.
नागालैंड में सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट का भंडाफोड़. हुआ है.
नागालैंड पुलिस ने कोहिमा में चल रहे एक संगठित सेक्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. साथ ही एक नाबालिग लड़की को बचाया है और मुख्य मास्टरमाइंड समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी की तरफ से दी गई है. कोहिमा महिला पुलिस स्टेशन द्वारा एक गुमशुदगी की शिकायत के बाद स्वतः संज्ञान लेते हुए एक प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई.
पीड़िता को 30 अगस्त को कोहिमा के एक होटल से ढूंढ निकाला गया और उसे बचा लिया गया. जिसके बाद उसका इलाज कराया गया और काउंसलिग की गई. पुलिस विज्ञप्ति में शनिवार को कहा गया कि पीड़िता ने अपने बयान में दावा किया है कि उसे रुपए पैसे का लालच देकर जबरन देह व्यापार में धकेला गया और कई लोगों ने उसका देह शोषण भी किया है.