Breaking News

कलेक्टर निवास परिसर में अवैध शराब धंधा जोरों पर

कलेक्टर निवास परिसर में अवैध शराब धंधा जोरों पर

 

टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

सिंगरौली। मध्यप्रदेश राज्य का 50 वां जिला सिंगरौली के विभिन्न इलाकों में आबकारी विभाग एवं पुलिस की निष्क्रियता के कारण शराब की पैकारी एवं बिक्री जोरों पर है हालांकि कई बार दिखावटी कार्रवाई होती है बावजूद कोई कड़ी कार्रवाई न होने कारण अवैध शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद है । स्थानीय लोगों ने इन अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग़ की है।

कलेक्टर निवास के पास बिलौजी एवं माजन मोड़ शराब दुकान के बगल में खुला अवैध आहता, कब होगी कार्रवाई?

पूरा मामला सिंगरौली जिले का है जहां जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब की पैकारी एवं बिक्री जोरों पर है । अगर हम बात जिला मुख्यालय की करें तो जिला मुख्यालय में भी कई जगह बैठा कर अवैध रूप से शराब पिलाई एवं बेची जाती है ।

आपको हम बता दें कि कलेक्टर निवास बिजली ऑफिस बिलोजी के पास भी कई जगह अवैध रूप से शराब बिक्री की जाती है एवं वहीं आसपास के ढाबों में दिन के उजाले में भी शराब पिलाई जाती है वहीं माजन मोड़ स्थित शराब दुकान के बगल में अवैध रूप से आहता संचालित किया जा रहा है।

हालांकि इस बात की जानकारी विभागों को भी है बावजूद विभागों की निष्क्रियता के कारण अवैध रूप से शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद है। वहीं दूसरी ओर कई शराब दुकानों से बाइकों के माध्यम से भारी मात्रा में शराब की पैकारी गांव तक कराई जाती है स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर गौरव बैनल से गुहार लगाई है कि इन अवैध रूप से पैकारी करने वाले शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना चाहिए. परंतु अवैध धंधा चालक पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

About विश्व भारत

Check Also

दोन न्यायाधीश निलंबित : मुंबई हायकोर्टाचा निर्णय

सातारा जिल्हा न्यायाधीश धनंजय निकम आणि पालघर जिल्हा सत्र न्यायाधीश इरफान शेख या दोघांना सेवेतून …

जिलाधिकारी दफ्तर कें सहायक अधिकारी ने की ख़ुदकुशी : चिट्ठी में प्रेमिका को ठहराया जिम्मेदार

जिलाधिकारी दफ्तर कें सहायक अधिकारी ने की ख़ुदकुशी : चिट्ठी में प्रेमिका को ठहराया जिम्मेदार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *