Breaking News

बिजली करंट से कृषि अधिकारी की लाश खेत में मिली

बिजली करंट से कृषि अधिकारी की लाश खेत में मिली

 

टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

रायगढ़। जिले के खम्हार गांव में एक आरईओ (कृषि विस्तार अधिकारी) की कथित बिजली करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, अधिकारी गाँव में देर रात अपना खेत देखने गया हुआ था। इसी दौरान जंगली सूअर फंसाने के लिए बिछाए गए तार की चपेट में वह आ गया। काफी देर बाद जब अधिकारी वापस घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में खेत तक पहुंचे, तो देखा गया कि यहाँ कृषि विस्तार अधिकारी की लाश पड़ी हुई थी। जानकारी के मुताबकि, लाल कुमार साहू (40), ग्राम खम्हार रहने वाला था और वर्तमान में गुड़ुबाहाल बहमा में कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ था। रविवार को वह अपने भेलवाटोली स्थित खेत में काम करने गया था और रात में काम खत्म कर घर लौट आया। रात करीब 9 बजे वह दोबारा किसी कृषि कार्य से अपने खेत गया। इस बीच किसी व्यक्ति ने खेत में जंगली सुअर को मारने के लिए करंट प्रवाहित तार बिछा दिया था। उसी की चपेट में आने से लाल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लैलूंगा थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने वैधानिक कार्रवाई और जाँच की बात कही है। दूसरी तरफ लाल कुमार साहू के मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.समझा जा रहा है कि उसे एक सुनियोजित साजिश के तहत किसी ने पुरानी दुश्मनी भुनाने के लिए बिजली करंट तार बिछाकर उसको मुक्कामार कर अधमरा कर दिया गया और बिजली कर्षण तारों पर ढकेल दिया गया है.दरअसल मे उक्त कृषि विस्तार अधिकारी की कृषि भूमि खरीदने के लिए पडोसी धनाढ्य की नियत लगी हुई थी. परंतु वह अपनी कीमती कृषि भूमि बेचने के लिए तैयार नहीं था?

About विश्व भारत

Check Also

दोन न्यायाधीश निलंबित : मुंबई हायकोर्टाचा निर्णय

सातारा जिल्हा न्यायाधीश धनंजय निकम आणि पालघर जिल्हा सत्र न्यायाधीश इरफान शेख या दोघांना सेवेतून …

जिलाधिकारी दफ्तर कें सहायक अधिकारी ने की ख़ुदकुशी : चिट्ठी में प्रेमिका को ठहराया जिम्मेदार

जिलाधिकारी दफ्तर कें सहायक अधिकारी ने की ख़ुदकुशी : चिट्ठी में प्रेमिका को ठहराया जिम्मेदार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *