Breaking News

असहाय और जरूरतमंदों को मदद करने में रत्नदीप रंगारी की भूमिका सराहनीय

असहाय और जरूरतमंदों को मदद करने में रत्नदीप रंगारी की भूमिका सराहनीय

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट

कोराडी। कोराडी-महादुला परिक्षेत्र के अनेक असहाय गरीब दलित पीडित और जरुरत मंंद परिवार को आवश्यक आर्थिक सहयोग,गणवेेश वितरण, अनधान्य ,भोजन दान,आरोग्य सेवा- अभयदान और रक्तदान की मदद करने में शताब्दी बहुदेशीय संस्था के अध्यक्ष और पूर्व नगर पार्षद रत्नदीप रंगारी की भूमिका सराहनीय रही है।

पिछले वर्ष 2021 मे देश जब लाकड़ाऊन के समय कोरोना काल मे बडी कठिनाईयों से गुजर रहा था? तब भी पूर्व नगरसेवक रत्नदिपभाई रंगारी ने खुले दिल से एवं बिना किसी स्वार्थ के उदार भावना से महादुला कोराडी परिक्षेत्र मे निशुल्क और घर पंहुच खाधान्न का वितरण करके जनता-जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इतना ही नहीं प्रतिवर्ष प्राथमिक शाला विधायकों के गरीब और जरुरतमंद छात्र छात्राओं को गणवेश और वैग वितरण करते है। कांग्रेस नेता रत्नदीप रंगारी प्रतिवर्ष दशहरा धम्मदीप प्रवर्तन दिवस पर बाहर से दीक्षाभूमि मे आने और जाने वाले श्रद्धालुओं- पर्यटकों को रुचिकर भोजन दान करवाते है। इसके अलावा हर साल रोग निदान चिकित्सा उपचार और रक्तदान शिबीर भी आयोजित करते है। सामाजिक कार्यकरता रत्नदीप रंगारी को खबर मिली कि महादुला के फुले नगर, मजदूर बस्ति की निवासी गीताबाई लाला का घर बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है,खबर मिलते ही उन्होंने अपने शताब्दी बहुउद्देश्यीय संस्थान महादुला कोराडी के माध्यम से सीमेंट सीट, बल्ली और व्यवस्था की। इसके लिए अनेक नागरिकों ने तथा असहाय नागरिकों ने श्री रंगारी की उज्जवल भविष्य की कामना की ओर उन्हे ढेर सारी बधाईयाँ दी है,इस मौके पर संदीप मेश्राम, अजय जैन, अश्विन बघेल, रोहित रघुवंशी, राज साहू, समीर निषाद, विक्रम निषाद, कार्तिक सरोज, संतु मानिकपुरी, गोलू सहारे, रवि सोनवाने, ओमलाल साहू, गुपेन साहू, आशीष लिल्हारे, विशाल उइके उपस्थित थे। सामाजिक कार्यकर्ता रत्नदीप रंगारी को पूर्व मंत्री और सावनेर के उत्कृष्ट विधायक श्र सुनिल बाबू केदार का हरसंभव वरद-हस्त और आशीर्वाद प्राप्त है। श्री रंगारी को विधायक श्री केदार साहब का दाहिना हाथ माना जाता है।

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरातील कोराडीत वेतनवाढ मिळाल्याने वीज कामगारांचा जल्लोष

नागपुरातील कोराडीत वेतनवाढ मिळाल्याने वीज कामगारांचा जल्लोष टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट कोराडी। नोव्हेंबरमध्ये होणारी …

BJP प्रदेशाध्यक्ष बावनकुळे यांचा मुलगा कारमध्ये असल्याचे उघड : प्रशासनाचा धक्कादायक खुलासा

सध्या गाजत असलेल्या नागपूरच्या ‘हिट अँड रन’ प्रकरणी पोलिसांनी मंगळवारी आणखी एक महत्वाची माहिती उघड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *