स्कूल में छात्राओं के यौन शोषण के बाद बदलापुर में उग्र प्रदर्शन : ट्रेनें रोकी
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
मुंबई। ठाणे के बदलापुर स्थित स्कूल में दो छात्राओं के यौन उत्पीड़न के खिलाफ माहौल गरमा गया है. सैकड़ों की तादात में लोग स्कूल के बाहर और रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए हैं. जमकर हंगामा और पथराव हो रहा है. पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ठोस कार्रवाई के लिए जनता-जनार्दन अड़े हुए हैं.
मुंबई से सटे ठाणे के बदलापुर के स्कूल में दो छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया है. जानकारी होने पर इन छात्राओं के परिजनों समेत अन्य सैकड़ों लोगों ने स्कूल का गेट बंद कर हंगामा शुरु कर दिया है . इसके बाद परिजन रेलवे स्टेशन पहुंच गए, जहां पहले तो रेल की पटरी पर बैठकर प्रदर्शन किया, फिर जमकर तोड़फोड़ करते हुए पथराव किया. इसके चलते तीन घंटे तक इस रूट पर लोकल ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ. हालांकि पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों से शांत रहने की अपील की है. ना मानने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. मामला ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल का है.इस घटना की सर्वत्र निंदा की जा रही है।