कलकत्ता सें लंडन की बस : दुनिया का सबसे लंबा सडक मार्ग

दुनिया का सबसे लम्बा सड़क मार्ग था कलकत्ता से लंदन और इस मार्ग पर बस भी चलती थी.

दिनांक 15 April 1957 को शुरू हुई थी और आखरी बार 1973 में चली और किराया शुरू हुआ था 85 pound से मतलब करीब 7889/-होते थे और जब बंद हुई तब तक किराया 145 Pound 13144/- हो चुका था l

 

बस का मार्ग था कलकत्ता से बनारस, इलाहाबाद, आगरा, दिल्ली से होते हुए लाहोर, रावलपिंडी, काबुल कंधार, तहरान, इस्तांबुल से बुलगेरिया, युगोसलाविया, वीएना से वेस्ट जर्मनी और बेलजियम से होते हुए 20300 miles का सफ़र करते हुए 11 देश (उस समय) पार करते हुए तीन महीने में लंदन पहुँच जाती थी l

 

बस में सारी सुविधाएँ थी जैसे किताबें, रेडीयो, पंखे, हीटर और खाने पीने की व्यवस्था l

About विश्व भारत

Check Also

उद्योग जगत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन

उद्योग जगत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन   …

उद्योगपती रतन टाटा आणि नागपूर

रतन टाटा यांचं वयाच्या ८६ व्या वर्षी निधन झालं आहे. गेल्या काही दिवसांपासून त्यांची प्रकृती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *