सूत्रों का कहना है कि इस बातचीत में दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने की बात कही. ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी से प्यार करती है. भारत एक शानदार देश है. पीएम मोदी एक शानदार इंसान हैं. ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वो उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन पहले विश्व नेताओं में से एक हैं जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद बात की.
विश्व हिंदू परिषद ने भी दी ट्रंप को बधाई
विश्व हिंदू परिषद ने भी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है. साथ ही उम्मीद जताई है कि उनकी लीडरशिप में लोकतंत्र की साझा विरासत और मूल्यों के साथ भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे. विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अमेरिकी नेता ने हिंदू समाज की सुरक्षा की बात की. उन्होंने भरोसा दिया कि उनके नेतृत्व में हिंदुओं पर कहीं भी हमला नहीं होगा. ऐतिहासिक जीत के लिए हम उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ होने के बाद डॉलर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. जिसका असर न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक देखने को मिल रहा है. अगले एक से दो महीने में गोल्ड की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल सकती है. गोल्ड के दाम में 3 से 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकती है.वही सेन्सक्स ने बढत बनाई है,