Breaking News

बोरियों में भरा अवैध फटाखा जप्त

बोरियों में भरा अवैध फटाखा जप्त

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

छिंदवाडा (कुंडीपुरा) पुलिस ने की विस्‍फाेटक अधिनियम पर बडी कार्यवाही की है,पुलिस ने आरोपी के घर से अवैध रूप से रखे फटाखाें को जप्‍त कर आरोपी के विरूद्ध की प्रभावी कार्यवाही शुरु है। पुलिस ने

आरोपी के कब्‍जे से 14 कार्टून/बोरियों में भरा अवैध फटाखा जिसकी कुल कीमत 60,000/- रूपये*

आरोपी आगामी त्‍यौहार में अवैध फटाखा भंडारण व विक्रय कर अवैध लाभ अर्जित करना चाहता था।*

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये क्षेत्र में अवैध रूप से फटाखे (विस्फो टक) के निर्माण एवं भंडारण पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, दिये गये निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अजय राणा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल द्वारा, चौकी प्रभारी धरमटेकडी महेन्द्र शाक्य व अन्य पुलिस स्टॉफ टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये दिनांक 22/10/2024 के रात्रि 21:00 बजे छिंदवाडा नरसिंहपुर रोड वैष्णवी टेंट हाउस के पास विश्वनाथ उर्फ गोलू साहू के घर के अंदर अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ, चिल्लर फटाखे के कार्टून रखे होने की सूचना मिलने पर विश्वनाथ उर्फ गोलू पिता गेंदलाल साहू उम्र 30 साल निवासी हरसिध्दी‍ नरसिंहपुर रोड छिंदवाडा के घर के अंदर छोटे एवं बडे कार्टून व बोरी में अवैध रूप से रखे विस्फोटक चिल्लर फटाखे कुल नग 14 (कार्टून, बोरी) अनियमित अवैध रूप से असुरक्षित तरीके से आम जनजीवन को खतरा उत्प्न्न करने की स्थिति में खतरनाक, अव्य‍वस्थित रूप से बिना सुरक्षा के इंतजाम किये हुये रखना पाये गये, जिन्हे विधिवत जप्त कर सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया, आरोपी विश्वेनाथ उर्फ गोलू साहू उम्र 30 साल निवासी हरसिध्दी) नरसिंहपुर रोड छिंदवाडा के विरूद्ध धारा 287, 288 BNS, विष्फो्टक अधिनियम 1884 की धारा 5, 9 (ख) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

जप्‍त संपत्ति :-* अवैध फटाखे – रस्सी बम (फटाखा) 750 नग, लक्ष्मी् बम (फटाखा) 1500 नग, चकरी (फटाखा) 600 नग, अनारदाना (फटाखा) 320 नग, कलर माचिस 1000 नग, टिकली (फटाखा) 500 नग, रॉकेट (फटाखा) 200 नग, फुलझडी (फटाखा) 1000 नग, लडी (फटाखा) 100 नग, उपर जाकर फूटने वाले (फटाखा) 100 नग कुल कीमती करीबन 60,000 रूपये, इस प्रकार उपरोक्तल सभी फटाखों को 14 कार्टून/बोरीयों में भरकर अवैध तरीके से रखे पाये जाने पर जप्त किया गया।

नाम आरोपी :-विश्व नाथ उर्फ गोलू पिता गेंदलाल साहू उम्र 30 साल निवासी हरसिध्दी नरसिंहपुर रोड छिंदवाडा । *भूमिका :-*थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल, चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी उनि महेन्द्र शाक्य, आशीष बरकडे, सउनि कमल सिंह ठाकुर, जगदीश सिंह ठाकुर, संदीप सिह राजपूत, प्रआर अरविन्द सिंह, निकलेश सिंह रघुवंशी, दीपक नायक, मुरली राजपूत, आर देवेश प्रताप सिंह की विशेष भूमिका रही । छिंदवाडा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध विस्फोटक के निर्माण एवं भंडारण पर कार्यवाही निरतंर जारी

About विश्व भारत

Check Also

नशे में धुत तेज रफ्तार दौड़ाई कार डिवाइडर से टकराई : चालक की हालत

नशे में धुत तेज रफ्तार दौड़ाई कार डिवाइडर से टकराई :  चालक की हालत टेकचंद्र …

नकली नोटों की फैक्ट्री का पर्दाफाश 500 के नकली नोटों का जखीरा बरामद

नकली नोटों की फैक्ट्री का पर्दाफाश 500 के नकली नोटों का जखीरा बरामद टेकचंद्र सनोडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *