Breaking News

RBI की बड़ी घोषणा : मार्केट में जल्द आएंगे 20 के नए नोट

RBI की बड़ी घोषणा : मार्केट में जल्द आएंगे 20 के नए नोट

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 20 रुपये के नए नोट को जारी करेगा. बैंक की ओर से शनिवार को इसके बारे में जानकारी की घोषणा की गई है. जिसमें कहा गया कि नए नोट पर गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के हस्ताक्षर होंगे. इन नोटों का डिजाइन हर तरह से महात्मा गांधी न्यू सीरीज के 20 रुपये के नोटों जैसा ही होगा.

इसके साथ ही आरबीआई की ओर से कहा गया कि 20 रुपये के नए नोट के जारी के होने के बाद पुराने नोट चलन में बने रहेंगे. इसका मतलब है कि जो नोट पहले से चलते आए हैं. उनको बंद नहीं किया जाएगा. बल्कि नए नोटों को उन्हीं में शामिल कर दिया जाएगा. पुरानी नोटों के चलन पर किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं लगाई जाएगी.

नए नोट की डिजाइन अभी के नोट से थोड़ा अलग हो सकती है, इसमें आपको कुछ नए फीचर्स और रंग देखने को मिल सकते हैं. नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर पहले से ज्यादा साफ दिखाई देगी इसमें वाटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड और नंबर पैटर्न को और मजबूत किया जाएगा.

क्यों आ रहे हैं नए नोट

भारतीय रिजर्व बैंक का मकसद होता है कि करेंसी सेफ रहे और किसी के साथ फ्रॉड जैसी कोई घटना न हो. साथ, नकली नोटों से बचा जाए. इसी लिए आरबीआई समय-समय पर नए नोट जारी करता है और इसके साथ ही नए गर्वनर के बनने के बाद भी उनकी साइन के साथ नोट जारी किए जाते हैं.

हालकि पुराने नोट चालू रहेंगे उन्हे बदलवाने की जरुरत नहीं पडेगी?

पुराने नोटों को बदलवाने की जरूरत नहीं होगी. न ही उनको बैंकों में जमा करवाना होगा. जब नए नोट जारी होंगे तब आप नए और पुराने दोनों नोटों का इस्तेमाल कर सकेंगे. नए नोट आप तक बैंकों और एटीएम के जरिए पहुंच जाएंगे. कुल मिलाकर आरबीआई की ओर से 20 रुपये के नए नोट जारी करने के बाद न तो पुराने 20 रुपये के नोट बंद होंगे और न ही उनकों कहीं पर जमा कराने की जरूरत होगी.

स्टार चिह्न वाले ₹500 के नोट क्यों चर्चा में, बंद होने की अफवाहों पर आरबीआई ने क्या कहा है कि RBI का बड़ा अपडेट 100 रुपये का पुराना नोट जल्द होगा बंद, फिर वायरल हो रही खबर, पढ़े RBI ने कहा यह

RBI का बड़ा अपडेट 100 रुपये का पुराना नोट जल्द ही बंद होने वाले हैं. 31 मार्च के बाद नहीं चलेगा

कालेजो में प्रवेश प्रकिया प्रारम्भ घर बैठे ई-प्रवेश एप से छात्र-छात्राएं चुन सकेंगे मनपसंद कॉलेज, हेल्प डेस्क भी बनाई गई ₹20 के नए नोट का लॉन्च हो रहे हैंम। महात्मा गांधी सीरीज में RBI द्वारा नए नोट जारी किया जायेंगे.

About विश्व भारत

Check Also

पाक के खिलाफ ऑपरेशन सेंदुर के बाद अमित शाह ने बुलाई CM की बैठक

पाक के खिलाफ ऑपरेशन सेंदुर के बाद अमित शाह ने बुलाई CM की बैठक टेकचंद्र …

इतिहास में पहली बार चिनाब नदी का पानी बंद का नजारा देख हैरानी

इतिहास में पहली बार चिनाब नदी का पानी बंद का नजारा देख हैरानी टेकचंद्र सनोडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *