Breaking News

भारत में घात लगाए बैठे है मोस्ट वॉन्टेड आतंकी

भारत में घात लगाए बैठे है मोस्ट वॉन्टेड आतंकी

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

नई दिल्ली। पाकिस्तान मे छुपे बैठे भारत के असली दुश्मन मोस्ट वॉन्टेड आतंकी संगठन प्रमुख ने भारत को खुलेआम धमकियां दिया है कि भारत तू पाकिस्तान का पानी रोकेगा हम तेरा खून रोक देंगे?सनद रहे कि गत 22 मई को पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर अभियान के तहत पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिये जाने की खबर है. उधर जानकार सूत्रों के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद मे भारतीय विमान क्रैश की घटना से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान मे बैठे मुंबई बम ब्लास्ट के सरगना मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम बैठे बैठे भारत मे खून-खराबा करने को आतुर है? मानो दाऊद इब्राहिम वह भूतपूर्व रक्षा मंत्रालय का दामांद हो.इसलिए उसे गिरफ्तार कर वापस भारत लाने मे असमर्थता जता रहा है?

आपरेशन सेंदुर अभियान का बदला लेने के उद्देश्य से पाकिस्तानी मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी सरगनाओं ने भारत को ठेंगा बता दिया है . नतीजतन अब PM नरेंद मोदी की ललकार फीकी पडती दिखाई दे रही है. क्यों न उन पाकिस्तान मे छुपे भारत के असली दुश्मन आतंकी सरगनाओं को नेस्तनाबूद करने भारत ने उचित पहल करना चाहिए? देश सरकार से पूछ रहा है. खबर के मुताबिक भारत ने आपरेशन सेंदुर अभियान मे चुन चुनकर पाकिस्तान के इन 9 ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्तकर दिया है? तो अहमदाबाद मे विमान क्रैश की घटना को अंजाम देने वाला कौन है? पूरा भारत ही नहीं अपितु दुनियाभर के विशेषज्ञ अच्छी तरह समझ गए हैं कि यह वारदात को अंजाम देने वाला शख्स और कोई नहीं वल्कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन के मोस्ट वांटेड आतंकी है जो उन्हें भारत ने मारा नहीं अपितु जीवित छोड दिया है? दरअसल मे ये आतंकी सरगना भारतीय सेना के हाथ लगे ही नहीं? नतीजा आपरेशन सेंदुर अभियान खत्म होने के बाद पाकिस्तान ने जश्न का माहौल इसी बात और प्रमाण को दर्शाता है? भारतीय खबर के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। जैश और लश्कर के ठिकानों पर कार्रवाई पहलगाम हमले का जवाब। भारतीय सेना ने मसूद अजहर और हाफिज सईद के ठिकानों पर भी हमला किया। पीओके में जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया उनका उपयोग जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ के लिए किया जाता है। खफिया ब्यूरो ओर से मिले इनपुट के आधार पर इनकी पहचान की गई।

भारत ने ”ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान के नौ ठिकानों को निशाना बनाया।

भारत ने ”ऑपरेशन सिंदूर” में जिन नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनका भारत में होने वाले आतंकी हमलों से पुराना रिश्ता रहा है। इनमें बहावलपुर और मुरीदके तो सीधे जैश ए मोहम्मद और लश्करे तैयबा का मुख्यालय है।

वहीं,पीओके में जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनका उपयोग जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ के लिए किया जाता है। खुफिया ब्यूरो और रॉ की ओर से मिले इनपुट के आधार पर इनकी पहचान की गई और सेना को इनपर हमला करने की इजाजत दी गई।

पाकिस्तान स्थित टारगेट

मरकज सुभान, बहावलपुर

पाकिस्तान के दक्षिणी पंजाब में स्थित बहावलपुर जैश ए मोहम्मद का मुख्यालय है और इसके सरगना मसूद अजहर ने यहीं से 2001 में 2001 में भारतीय संसद की योजना बनाई थी। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार 2019 में पुलवामा हमले की योजना भी जैश के इसी मुख्यालय में बनाया गया था, जिसमें सीआरपीएफ के 44 जवान बलिदान हुए थे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में कई आत्मघाती हमलों में जैश और उसके सरगना मसूद अजहर की भूमिका के सबूत हैं।

About विश्व भारत

Check Also

चीन के अधिपत्य मे गुलाम पाकिस्तान मे चलेगी चायना करेंसी

चीन के अधिपत्य मे गुलाम पाकिस्तान मे चलेगी चायना करेंसी टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

अरबों-खरबों के कर्ज में डूबा कंगाल पाकिस्तान जल्द चीन के कब्जे मे

अरबों-खरबों के कर्ज में डूबा कंगाल पाकिस्तान जल्द चीन के कब्जे मे टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *