Breaking News

29 जनवरी को सुशिक्षित युवक युवतियों के लिए रोजगार मेला

29 जनवरी को सुशिक्षित युवक युवतियों के लिए रोजगार मेला

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:

 

अमेठी। बेरोजगार युवाओं- युवतियों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है, इस तारीख को लगेगा रोजगार मेला, फटाफट तैयार डाक्यूमेंट कर लें

अमेठी में 29 जनवरी को रोजगार मेला लगने वाला है जिसमें अलग-अलग क्षेत्र की कंपनियां भाग लेंगी. इसमें 18 से 45 साल तक के कैंडिडेट्स भाग ले सकते हैं. जानिए जरूरी डिटेल.

. बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है. एक बार फिर ऐसे ही रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में अलग-अलग शहरों की कंपनियां भाग लेंगी और युवाओं का उनकी योग्यता के अनुसार चयन करेंगी. बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए इस बार रोजगार मेले का आयोजन अमेठी जिले के जगदीशपुर विकासखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक जगदीशपुर परिसर में 29 जनवरी को किया जा रहा है.

इन क्षेत्रों की अनेक कंपनियां होंगी शामिल होने वाली है.

इस रोजगार मेले में निजी कंपनियां अलग-अलग पदों की वैकेंसी लेकर आएंगी. इन कंपनियों में हेल्थ, इलेक्ट्रॉनिक, हर्बल, ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रिशियन के अलावा अन्य कंपनियां भी भाग लेंगी. कंपनियों द्वारा अपनी पूरी जानकारी रोजगार मेला परिसर में साझा करते हुए युवाओं का चयन उनकी योग्यता के अनुसार किया जाएगा. इसका लाभ बेरोजगारों को मिलेगा और उन्हें कंपनियों के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

18 वर्ष से 40 वर्ष के युवा कर सकते हैं आवेदन स्वीकार्य किए जाएंगे.

रोजगार मेले में 18 वर्ष से 45 साल के अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं. उन्हें अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो के साथ अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी कागजात आवेदन के लिए साथ रखने होंगे. मेले वाले दिन सभी जरूरी दस्तावेज अपने साथ जरूर ले जाएं वर्ना आपको समस्या हो सकती है. बिना डॉक्यूमेंट्स के आप इस मेले में शामिल नहीं हो पाएंगे. इस रोजगार मेला मे विविध शासकीय और अर्ध शासकीय कंपनियों के लिए कम्प्यूटर आपरेटर लिपिक, संघाता, मैकेनिक, व्रिंच आपरेटर,क्रैन आपरेटर, कारागिर, वाहन, चपरासी, सेक्पूरीटी गार्ड, चौकीदार, पेन्टिंग पेंटर, मेकेनिकल इंजिनियर, सिविल इंजीनियर,इलेक्ट्रिक इंजिनियर , कम्प्यूटर इंजिनियर इत्यादि पदों के लिए निवेदन पेश किए जाएंगे।

About विश्व भारत

Check Also

गीतांजलि अगमों का राष्ट्रपति मुर्मू को ज्ञापन! PM मोदी- शाह को प्रतिलिपी

गीतांजलि अगमों का राष्ट्रपति मुर्मू को ज्ञापन! PM मोदी- शाह को प्रतिलिपि टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

जनता का ध्यान भटकाने भगवान विष्णु पर टिप्पणी व CJI पर जूता काण्ड

जनता का ध्यान भटकाने भगवान विष्णु पर टिप्पणी व CJI पर जूता काण्ड   टेकचंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *