डिलीवरी बॉय ने की सामान देते समय महिला के साथ शर्मनाक हरकत
टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
दिल्ली में ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय की गंदी हरकत का वीडियो सामने आया है। डिलीवरी बॉय ने सामान की डिलीवरी देते समय महिला के वक्षस्तन और गला पीठ दबकर कामातुर करने का प्रयास किया.डिलेवरी एजेंट की इस शर्मनाक हरकत वहां लगे CCTV में कैद हो गई। घटना के बाद महिला ने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। महिला ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके बाद ब्लिंकिट ने आरोपी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया। फिलहाल महिला ने FIR दर्ज नहीं कराई है। महिला की के साथ हुई इस शर्मनाक हरकत पर कंपनी ने माफी मांगी है।
दरअसल दिल्ली की महिला ने ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी ब्लिंकिट से सामान ऑर्डर किया था। ऑर्डर के बाद ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय सामान डिलीवर करने पहुंचा। सामान की डिलीवरी के बाद महिला डिलीवरी एजेंट को पैसे देती है। महिला के हाथ से पैसे लेने के बाद डिलीवरी बॉय उसके प्राइवेट पार्ट (स्तन) तक अपने हाथ लेकर पहुंच जाता है। हालांकि महिला तुरंत अपने कदम पीछे ले लेती है।
वीडियो शेयर करते हुए महिला ने लिखा-आज मेरे साथ ब्लिंकिट ऑर्डर करने पर यह हुआ। डिलीवरी बॉय ने मेरा पता दोबारा पूछा और फिर गलत तरीके से छुआ। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। क्या भारत में महिलाओं की सुरक्षा मजाक है?’ इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और कंपनी को जवाब देना पडेगा
ब्लिंकिट की सफाई
विवाद बढ़ने के बाद ब्लिंकिट ने प्रतिक्रिया दी। कंपनी ने कहा कि हमें बेहद खेद है कि आपको यह अनुभव झेलना पड़ा। हमने इस मामले में जरूरी कार्रवाई की है और आरोपी का कॉन्ट्रैक्ट तुरंत खत्म कर दिया गया है
क्लिप में देखा जा सकता है कि ब्लिंकिट का डिलीवरी एजेंट पीले रंग की यूनिफॉर्म में पार्सल दे रहा है और पेमेंट ले रहा है। जैसे ही वह महिला को बाकी पैसे लौटाता है, वह दोबारा आगे बढ़कर छूने की कोशिश करता है। महिला तुरंत पार्सल को अपने सीने के सामने रख लेती है, ताकि वह खुद को बचा सके।
महिला ने FIR दर्ज नहीं कराई
महिला ने बताया कि उन्होंने FIR दर्ज नहीं कराई है। उन्हें डर था कि मामला उनके परिवार तक पहुंचने पर उन्हें और मानसिक तनाव झेलना पड़ेगा।