टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट
चंडीगढ । हरविंदर सोनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुरदासपुर आगमन की ख़ुशी जताते हुए कहा कि उनपर हुए आतंकी हमले का आठ साल बाद इंसाफ मिलने की आशा बन गई है क्योंकि विभिन्न पंजाब सरकारों ने हिन्दू नेता होने के कारण उनके द्वारा बार बार आवाज़ उठाने के बावजूद उनको इंसाफ दिलाने में कोई उपक्रम नहीं किया है जिसके कारण आतंकी कश्मीरा सिंह जेल से आठ साल पहले भाग गया तथा उसके साथी सबूतों के अभाव के कारण court से बरी हो गये है उन्होंने कहा कि ज़ब उन्हें सरेआम गोली मारी गई तब पुलिस ने सब्ज़ी की रेड़ी वाले और किसी पेंट वाले को गवाह बना दिया था जो court में गवाही से मुकर गये।
उन्होंने कहा कि इन हालातों में केद्रीय जाँच एजेंसी ने आठ साल बाद उनपर हमला करने वाले आतंकियों के खिलाफ ठोस कदम उठाते हुए आतंकी कश्मीरा सिंह को बड़ा आतंकी घोषित कर दिया इसलिए ज़ब उन्हें पता लगा कि केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरदासपुर में आ रहे हैँ तो उन्होंने जिलाधीश हिमांशु अग्रवाल तथा एसएसपी दयामा हरीश कुमार से सम्पर्क करके उनसे भेंट करवाने का आग्रह किया परन्तु गृह मंत्री का समय कम होने के कारण एसएसपी ने उनका मांग पत्र गृह मंत्री को पहुंचा दिया जिसमें उन्होंने मांग की थी उन्हें और समस्त आतंकियों के हाथों मारे गये हिन्दू नेताओं को आतंकवाद पीड़ित घोषित किया जाये
तथा आतंकी कश्मीरा सिंह को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार किया जाये। उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि लुधियाना कैश वैन डकैती को 4 दिन में मोगा सुनार हत्याकांड को 6 दिन में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को एक महीने में गगनेजा और गोसाईं हत्याकांड को 6 महीने में हल कर दिया परन्तु उनके हमलावर कश्मीरा सिंह को पिछले आठ साल से गिरफ्तार नहीं कर पाई है उन्होंने गृह मंत्री से ये भी मांग की कि केंद्र सरकार पंजाब के पंजाबी हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए विशेष योजना तैयार करके पंजाब को आतंकवाद से मुक्त किया जाये इसके अतिरिक्त सिर्फ अमृतसर को ही नशामुक्त करने की नहीं बल्कि पूरे पंजाब को नशामुक्त करने का उपक्रम किया जाये।