Breaking News

कार मे सवार दुर्घटना मे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत 

कार मे सवार दुर्घटना मे एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

तुमकुरु। कर्नाटक के तुमकुरु जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना कुनिगल बायपास के पास नेशनल हाईवे-75 पर देर रात हुई। इस हादसे को लेकर कुनिगल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार कैंटर ने सामने से आ रही कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। बताया जाता है कि तेज रफ्तार कैंटर सड़क पर गलत दिशा में आ रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान मगडी तालुक के मट्टिकेरे गांव के निवासी सिबे गौड़ा (48), उनकी पत्नी शोभा (42), बेटी डुंबिश्री (16) और बेटा भानुकिरण गौड़ा (14) के रूप में हुई है।

ये परिवार एक बेटे को हॉस्टल छोड़ने जा रहा था। सीबे गौड़ा अपने परिवार के साथ मगडी में रहते थे, जो अपने बेटे को कुनिगल के पास बिदानगेरे स्थित वैली स्कूल के हॉस्टल में छोड़ने के लिए घर से रवाना हुए थे। रविवार को छुट्टी के चलते परिवार मगडी वापस गया था और रात के खाने के बाद वो एक बार फिर बेटे को हॉस्टल छोड़ने जा रहे थे। सीबे गौड़ा के तीन बच्चों में वर्णश्री, डुंबिश्री और भानुकिरण गौड़ा थे। उनकी बड़ी बेटी वर्णश्री बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज में पढ़ती थी, जबकि डुंबिश्री ग्लोबल कॉलेज बेंगलुरु में पढ़ रही थीं। रविवार शाम को परिवार ने पहले वर्णश्री को बेंगलुरु में उतारा, फिर भानुकिरण को हॉस्टल छोड़ने के लिए निकल पड़ा। कार को खुद सीबे गौड़ा चला रहे थे और उनके साथ उनकी पत्नी, बेटी और बेटा मौजूद थे। रास्ते में कुनिगल बायपास पर उनकी कार को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी चारों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई

About विश्व भारत

Check Also

सेक्स पावर बढाने जंगली सुंअर के नाम पर बिक रहा देशी सुंअर का मांस 

सेक्स पावर बढाने जंगली सुंअर के नाम पर बिक रहा देशी सुंअर का मांस   …

कुत्ते के काटने पर कुत्ते के मालिक की जमकर पिटाई 

कुत्ते के काटने पर कुत्ते के मालिक की जमकर पिटाई   टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *