वैष्णो देवी मंदिर के पास बड़ा हादसा :लैंडस्लाइड से 30 लोगों की मौत
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर। भारी बारिश और बादल फटने की घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है। कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के पास लैंडस्लाइड हुई है, जिसमें मरने वालों की संख्या 30 के पास पहुंच गई है। 26 अगस्त को जम्मू में बदल फटने के बाद नदियां उफान पर हैं, बड़ी-बड़ी चट्टानें, पेड़ और पत्थर नीचे गिर गए, कई घर इसकी चपेट में आ गए और वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन हुआ. पहले मृतकों का आंकड़ा 6 के आसपास था लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक, मरने वालों की संख्या 30 तक हो गई है.
केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में श्रद्धालुओं की मृत्यु पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से हुई जनहानि की खबर सुनकर अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।” अर्धकुंवारी में भूस्खलन के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “मैं पीछे खड़ा था जबकि कई लोग मेरे आगे थे, तभी अचानक पहाड़ टूट गया और वे दब गए. मंजर इतना भयावह था कि सोचने मात्र से रूह कांप जाए। सोचकर मुझे अभी भी डर लग रहा है। मुझे घबराहट हो रही है.”