बोरे में मिली खूबसूरत लड़की की लाश की खबर से दिल्ली मे फैली सनसनी
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के डाबरी इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। चार दिन पहले गायब हुई 22 वर्षीय खूबसूरत रूपा का शव शनिवार को एक नाले के पास बोरे में बरामद हुआ। इस प्रकार की सनसनीखेज हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने तेज़ी से जांच-पड़ताल और छान-बीन की कार्रवाई करते हुए आरोपी सलीम को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है।
कैसे खुला राज़? 23 अगस्त की दोपहर स्थानीय लोगों ने नाले के पास पड़े बोरे से बदबू आने पर पुलिस को PCR कॉल दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे से एक महिला का शव बरामद किया। मृतका की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से हुई, जिससे पुष्टि हुई कि यह चार दिन से लापता रूपा ही है।
पुुलिस ने जब इलाके के CCTV फुटेज खंगाले तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं। कैमरे में रूपा को आखिरी बार एक इमारत में जाते हुए देखा गया, जहां उसके साथ आरोपी सलीम भी दिखाई दिया। कुछ घंटों बाद उसी फुटेज में सलीम को एक बड़ा पैकेज लेकर बाहर निकलते देखा गया—जिसमें उसने रूपा की लाश छिपा रखी थी। हत्या की वजह जांच में सामने आया कि सलीम और रूपा एक-दूसरे को जानते थे और अक्सर मिलते भी थे। हाल ही में पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। आरोप है कि जब रूपा ने अपना पैसा वापस मांगा तो गुस्से में सलीम ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को पैक कर बोरे में डाल मोटरसाइकिल से फेंकने की कोशिश की। लेकिन रास्ते में बोरा नीचे गिर गया और राहगीरों को शक हुआ। तभी सलीम मौके से भाग निकला।
जानिए आरोपी तक कैसे पहुंची पुलिस टीम? वारदात के बाद सलीम अपने पैतृक गांव हरदोई (उत्तर प्रदेश) भाग गया। दिल्ली पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों की मदद से उसकी लोकेशन ट्रैक की और उसे पकड़ा। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. दरअसल मे अपराधी पिछले वर्षों से लडकी के पीछे पडा था.अपराधी ने उसे मुंह मागे रुपए देने का प्रलोभन दिया था.वह उसे भाव नहीं दे रही थी. अपराधी से उसे पाने मे असफल रहा.तो उसने लडकी की जीवन लीला समाप्त कर ही दी.