कुत्ते के काटने पर कुत्ते के मालिक की जमकर पिटाई
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
जबलपुर। आर्डनैंश फेक्ट्री रांझी और खमरिया सैक्टर मे विगत सप्ताह रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति को पालतू कुत्ता ने काट दिया. नतीजतन लोगों के समूह ने मिलकर कुत्ता पालक की जमकर पिटाई कर दी. जिसे लेकर पूरे जबलपुर शहर मे चर्चा का विषय बना हुआ है. बावजूद भी कुत्ता मालिक ने पुलिस मे रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराया. कुत्ता मालिक ने भुक्त भोगी नागरिकों से माफी मांगा और कुत्ते पर नियंत्रण रखने का वादा किया. हालकि नियम के मुताबिक किसी को पालतू कुत्ता काट ले तो कुत्ते के मालिक के खिलाफ क्या विधिक कार्रवाई की जा सकती है?
बताते हैं कि पालतू कुत्ते के मालिक को कुत्ते द्वारा किए गए कुत्ते से संबंधित कानूनी जानकारी की आवश्यकता होती है। कुत्ते की जानकारी, जैसे कि विवरण, वैक्सीनेशन, और संबंधित दस्तावेजों के साथ समय-समय पर निरीक्षण करना चाहिए ताकि कुत्ते को अपनी योग्यता प्रमाणित करने के लिए जांचा जा सके।
अगर कुत्ते के मालिक ने कुत्ते को ठीक से पाला नहीं है या कुत्ता अनुशासनहीन है, तो उसकी जिम्मेदारी कुत्ते के उपयोगकर्ता या अन्य लोगों को जोखिम में डालना हो सकती है। इस स्थिति में, कुत्ते के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
कुत्ते के मालिक को संभवतः स्थानीय कानूनों और नियमों के अनुसार अपने कुत्ते को संभालने और उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी होती है। अगर कुत्ते के मालिक ने अपनी जिम्मेदारी से चूक की हो तो, उसे अपने कुत्ते के काटने से संबंधित कानूनी दंड का सामना करना पड़ सकता है।
जी हां ऐसी स्थिति में कुत्ते के मालिक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा सकती है. कुत्ता चाहे पालतू हो या आवारा दोनों के ही काट लेने से इंजेक्शन अवश्य लगा लेना चाहिए । कभी कभी लोग पालतू कुत्ते के काट लेने पर कहते हैं कि यह कुत्ता पालतू है और इसके मालिक ने इसको इंजेक्शन लगवा रखे हैं और आपको इंजेक्शन लगाने की आवश्यकता नहीं है परन्तु ऐसी स्थिति में भी इंजेक्शन लगा लेना चाहिए । अब इंजेक्शन लगवाना उतना कष्टकारी नहीं होता जितना पहले होता था ।
मेरे विचार से इस मामले में विधिक कार्यवाही से बचना ही उचित होगा । कोर्ट कचहरी के चक्कर में आपको धन और समय की हानि तो होगी ही साथ में कष्ट भी इंजेक्शन से अधिक होगा ।
याद रखिए ” कुत्ते तो कुत्ते ही होते हैं और काटते भी कुत्ते ही हैं “। इनसे सदैव बचकर रहना चाहिए.