Breaking News

कमलनाथ BJP में करेंगे प्रवेश?मैं आखिरी सांस तक छिन्दवाड़ा की विकास यात्रा जारी रखूंगा? 

कमलनाथ BJP में करेंगे प्रवेश?मैं आखिरी सांस तक छिन्दवाड़ा की विकास यात्रा जारी रखूंगा?

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

छिन्दवाड़ा:- सौंसर के बोरगांव व रामाकोना के मंगल भवन कार्यालय में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। दोनों ही सम्मेलनों में बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी छिन्दवाड़ा की पहचान बनाने में और मैं आखिरी सांस तक छिन्दवाड़ा की विकास यात्रा जारी रखूंगा। कमलनाथ BJP में प्रवेश करने की अटकले जोरो पर है!

आप सभी के सहयोग से विकास का यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। पूर्व सीएम श्री कमलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि 15 महीने की सरकार में जिले के 80 हजार किसानों का कर्जा माफ हुआ, आगे भी होता पर हमारी सरकार नहीं रही।

 

जिले के किसानों को पारम्परिक खेती से इतर सोयाबीन और फिर मक्का की खेती के लिये प्रेरित किया जिसका परिणाम आप सभी के सामने हैं दोनों ही फसलों के उत्पादन में हमारा जिला अव्वल रहा और किसानों को अच्छी आय हो रही है।

मैंने केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री रहते हुये जिले में सड़कों का विस्तार सिर्फ इसीलिये नहीं किया कि आवागमन सुगम होगा बल्कि इसीलिये भी कि व्यापार के रास्ते खुलेंगे, स्थानीय उत्पादों को अन्य नगरों व महानगरों के बाजारों तक पहुंचाना आसान हुआ, सड़कों के निर्माण में किसी ने मिट्टी तो किसी ने गिट्‌टी का व्यापार किया किसी ने ठेका लिया। इस तरह आर्थिक गतिविधियां बढ़ी। एक छिन्दवाड़ा वो भी था जब गांव में पेयजल के लिये पानी की टंकी और हैंडपम्प नहीं थे। सिंचाई के लिये जलाशय व तालाब नहीं थे, किन्तु आज इन समस्याओं से हमारे नागरिक कोसो दूर है। मुझे किसी को प्रमाण देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेरे गवाह तो आप लोग हैं।

 

जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि बोरगांव को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सर्वप्रथम रेमंड फैक्ट्री और फिर वूलन मिल, भन्साली, ए.के व्हीएन, पांढुर्ना-सौंसर क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों को स्थानीय स्तर पर ही उचित मूल्य दिलाने जिनिंग फैक्ट्रियों की स्थापना कराई, इन फैक्ट्रियों में हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। नंदेवानी, चिखली, भुम्मा मुंगनापार, घोघरीखापा व कोपरवाड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में जलाशय का निर्माण पूर्व सीएम कमलनाथ जी ने ही कराया है।

 

सांसद श्री नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि विकास के कार्य आगे भी जारी रहेंगे। हम साथ-साथ चलकर आगे का सफर तय करेंगे सभी की जिम्मेदारियां तय करेंगे और स्वर्णिम छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना का निर्माण करेंगे, उन्होंने आगे कहा कि सांसद और विधायक निधि के सर्वाधिक कार्य बोरगांव में हुये हैं, इस क्षेत्र के विकास में आदरणीय कमलनाथ जी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। उपस्थित कार्यकर्ताओं से सांसद श्री नाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव के जो परिणाम बोरगांव से आये हैं उस पर चिंतन-मनन करने की आवश्यकता है।

 

बड़ी संख्या में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उदबोधित करते हुये कहा कि जो प्यार और विश्वास आपने नाथ परिवार को दिया है, मुझे पूरा भरोसा है कि वही प्यार और विश्वास इस बार भी मुझे लोकसभा चुनाव में प्राप्त होगा। आयोजित दोनों ही कार्यक्रम में सौंसर विधायक विजय चौरे, ब्लॉक अध्यक्ष केशव बोड़े, राजेन्द्र यमदे, विलाश जोगी सहित क्षेत्रीय अध्यक्ष, पर्यवेक्षक, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल व सभी विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित थै।

छिन्दवाड़ा:- पांढुर्ना के हिवरा सेन्डवार में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होने पहुंचे सांसद श्री नकुलनाथ ने सभा स्थल से पहले ही अपना काफिला रूकवाया और वाहन से उतकर सीधे किसानों के खेतों में पहुंचे। उपस्थित अन्नदाताओं से चर्चा कर क्षतिग्रस्त फसलों के सम्बंध में जानकारी ली। इस दौरान वहां पहुंचे हल्का पटवारी से उन्होंने कहा कि अविलम्ब सर्वे कर सम्पूर्ण रिपोर्ट विधायक जी को दीजिये। विदित हो कि गत रात्रि पांढुर्ना में आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से खेतों में लगी गेहूं, चना सहित अन्य सब्जी व दाने वाली फसलें क्षतिग्रस्त हुई है।

आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुलनाथ ने कहा कि यहां आने से पहले मैंने खेतों की क्षतिग्रस्त फसलों को देखने के उपरांत सर्वे के लिये कहा है इसीलिये आप लोग चिंतित ना हों। प्रभावित किसान भाइयों को जल्द से जल्द मुआवजा मिले इसके लिये मैं कलेक्टर से चर्चा करूंगा।

अपने उदबोधन में सांसद श्री नाथ ने उपस्थित अपार जनसूमह से कहा कि आप सभी ने कमलनाथ जी व नाथ परिवार का साथ दिया है और पुन: भाई निलेश पर भरोसा जताते हुये विधायक चुना इसके लिये आप सभी को हृदय की गहराई से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया

 

सौंसर और पांढुर्ना मुख्य रूप से संतरा उत्पादक क्षेत्र है पर एक समय वो भी था जब संतरा उत्पादक किसानों को अपनी उपज नगरों व महानगरों तक पहुंचाने के लिये रैक नहीं मिला करती थीं, किन्तु पूर्व सीएम श्री कमलनाथ जी के प्रयासों से पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज प्रारम्भ हुआ। हाईवे के निर्माण से विकास की रफ्तार कई गुना बढ़ गई और यह सबकुछ संभव हुआ श्री कमलनाथ जी की वजह से।

सांसद नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि जो प्यार और विश्वास आप सभी ने कमलनाथ जी को दिया है, उम्मीद करता हूं कि वही प्यार और विश्वास मुझे भी प्राप्त होगा। पूर्व सीएम कमलनाथ जी के मार्गदर्शन में पांढुर्ना और छिन्दवाड़ा के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा यह वादा आपसे आपका बेटा व भाई कर रहा है। मेरा आपसे राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक सम्बंध है इसीलिये पूरे हक और अधिकार से यह बात कह रहा हूं। आयोजित कार्यक्रम में पांढुर्ना विधायक निलेश उइके, पूर्व विधायक जतन उइके सहित कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

दिनांक 17 फरवरी को श्री नकुल-कमलनाथ प्रात: 10.30 बजे छाबड़ी खुर्द स्टेडियम ग्राउंड (उमरेठ) में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होने के पश्चात दोपहर 11.45 बजे दमुआ टाउन वासरी ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होने के उपरांत भोपाल प्रस्थान करेंगे

About विश्व भारत

Check Also

सकाळी ८ वाजता मतपेटी उघडणार : राज्याला कुणाचे सरकार लाभणार?

आज शनिवारी (दि. २३ नोव्हेंबर) सकाळी ८ वाजता महाराष्ट्र विधानसभा निवडणुकीच्या मतमोजणीला सुरुवात होईल. दुपारी …

उटी, गुवाहाटीला जाणार नाही तर लंडनला…: शिंदे गटाचे सत्तास्थापनेसाठीचे ‘डेस्टिनेशन’

एकनाथ शिंदे ज्या दिशेने जातील, त्या दिशेने आम्ही जाऊ, असे विधान संजय शिरसाट यांनी केले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *