Breaking News

गौ हत्या के खिलाफ छिन्दवाडा में हिन्दुत्ववादी संगठनों का तीव्र निषेध

गौ हत्या के खिलाफ छिन्दवाडा में हिन्दुत्ववादी संगठनों का तीव्र निषेध

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

छिंदवाड़ा । पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की अध्यक्षता एवं अपर कलेक्टर के.सी. कल शाम बोपाचे की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम में हिंदूवादी संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। गौवंश एवं अन्य विषयों से जुड़ी हिंदूवादी संगठन की विभिन्न बैठकों की सुनवाई हुई और पुलिस प्रशासन द्वारा उनके निराकरण के लिए आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर गौ हत्या के खिलाफ तीव्र निषेध किया गया है, ओर दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है।

बैठक में पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही छिंदवाड़ा के सुरेश जैन और नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा के आयुक्त सी.पी.राय.भी उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के सभी कार्य प्रतिदिन की तरह संचालित होते रहेंगे। प्रशासन के आश्वासन एवं सकारात्मक चर्चा के परिणामों में आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि सकल हिंदू समाज ने आज सोमवार 24 जून को बंद का आह्वान किया था। मगर सर्व सम्मति से उसे वापस ले लिया गया है। आज बाजार खुला रहेगा।

About विश्व भारत

Check Also

गर्म पानी में झुलसने से मासूम की मौत : परिजन सदमे में

गर्म पानी में झुलसने से मासूम की मौत, परिजन सदमे में टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

प्रेयसीचा खून करून नागपुरजवळील रामटेकच्या जंगलात पुरला मृतदेह

लग्नाचा तगादा लावणाऱ्या प्रेयसीचा प्रियकराने खून करून तिचा मृतदेह नागपूरजवळील जंगलात पुरला. ही घटना मंगळवारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *