भारत-पाक तनाव के बीच सपा की मांग से सियासी हलचल!
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान तनाव के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आई.पी. सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से पीएम केयर फंड से शहीद होने वाले सेना के परिवारों को आर्थिक मदद देने की बात कही है भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर सियासी प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है. इस तनाव के बीच में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व राज्य मंत्री आई.पी. सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम केयर फंड का पैसा शहीद होने वाले जवानों के परिवारों को देने की बात कही.
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आई.पी. सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “PM Care Fund में 20000 करोड़ रुपया जनता का दिया हुआ दान का पैसा है. सीमा पर शहीद होने वाले जवानों के परिवारों को प्रधानमंत्री जी तत्काल राहत मिलने की घोषणा किया जाना चाहिए.