Breaking News

राजनीति मे ‘यूज एण्ड थ्रो’की नीति से लाखो युवक युवतियों का भविष्य तबाह 

राजनीति मे ‘यूज एण्ड थ्रो’की नीति से लाखो युवक युवतियों का भविष्य तबाह

नागपुर। भारतवर्ष अंग्रेजों से आजाद हुए के पश्चात आज तक राजनैतिक गलियारों के भेजा मे व्याप्त यूज एण्ड थ्रो यानी अपना वोट बैंक मजबूत बनाने और सत्ता की कुर्सी हांसिल होने तक लाखों करोडों ईमानदार और वफादार कार्यकर्ताओं का उपयोग किया जाता है बाद मे विजयी नेताजी अपने आभार दौरा कार्यक्रम के दौरान भाषण में मतदाता जनता-जनार्दन को यह जबाव दिया जाता है कि मुझे इस गांव से बहुत कम वोट मिले हैं. नेताजी कहते हैं कि इस गांव मे अमुक कांग्रेसी उम्मीदवार अमुक तमुक को अधिक वोट पडे हैं. ऐसा जनता-जनार्दन का मखौल उडाने वाला बयान का मोबाइल वीडियों सबूत तथा स्थानीय फोटोग्राफर के पास मौजूद रहता है. बताते हैं कि चुनाव प्रचार दौरान जनता को दिया गया लोलीपॉप भरा भाषण विश्वासघाती साबित हो रहा है. हां यह भी सत्य है कि कुछ इन्होने यानी इक्के दुक्के कथित वफादार कार्यकरताओं को रोडपति से लखपति बनाया गया जाता है.

बताते है कथित राजनीतिज्ञ गलियारों मे कोई अधेड खूबसूरत महिला पर नेताओं की नजर पडते ही नजदीकी बना लिया जाता है.उदाहरणार्थ: एक दो कथित विरोधी पक्ष दल यानी तत्कालीन सत्तारूढ पार्टी के नेताओं ने अधेड खूबसूरत किस्म को महिलाओं को अपने मोहजाल मे इस कदर फंसाया कि तुम्हें जिलापरिषद की दिलाकर रहेंगे? वह फूले नहीं समाई और अपने आपको नेता जी बडी होटलों मे उस खूबसूरत अधेड महिला के साथ हर हफ्ते कितनी ही मर्तबा रंगेलियां मनाई कि पांच साल बीत गए, हाय-तौबा के शिवाय कुछ भी हाथ नहीं लगा.आखिर उसने अपने परिचित परामर्शदाता देव तुल्य डाक्टर शल्यक्रिया करके खराब गर्भाशय को निकल दिया गया। जिसका खर्च वहन अपने स्वयं के खर्चे से करना पडा था.

इस संबंध मे महाराष्ट्र के महान शिवसेना संत माननीय बालासाहेब ठाकरे के सुपुत्र पूर्व मुख्य मंत्री उद्धव साहब ठाकरे द्धारा व्यक्त केय गए उदगार कि कुछ सत्तारूढ पार्टी के नेता कार्यकरताओं को सिर्फ और सिर्फ यूज एण्ड थ्रो यानी अपना वोट बैंक मजबूत करने के पश्चात अधर मे छोड दिये जाते है.जिसका ताजातरीन उदाहरण निष्पक्ष और सूक्ष्म सर्वे मे देखा और पाया जां सकता है.कपटपूर्ण राजनैतिक गलियारों की माने तो राजनीति मे सब जायज हैं. नाजायज कुछ भी नहीं रहा है.

 

सहर्ष सूचनार्थ नोट्स:-

उपरोक्त समाचार सामान्य ज्ञान के लिए प्रसारित है. अधिक जानकारी के लिए महाराष्ट्र राज्य की जागरूक जनता-जनार्दन से गोपनीय बयान लिया जा सकता है.

About विश्व भारत

Check Also

अपनी गलतियां दिखती नहीं : दरअसल हममे दूसरों का दोष देखने की आदत 

अपनी गलतियां दिखती नहीं : दरअसल हममे दूसरों का दोष देखने की आदत   टेकचंद्र …

ग्राम प्रधान पुत्र प्रकाश भालेराव BJP वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ संयोजक

ग्राम प्रधान पुत्र प्रकाश भालेराव BJP वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ संयोजक टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *