प्रभाकर कुम्मरी घुग्घुस- दिनांक २७/४/२१ मंगलवार को कैलाश नगर, माथोली और जुगाद ग्राम पंचायत के सदस्य ॲड. प्रतीक्षा अरुण देऊळकर की ओर से तीन गाव कैलाश नगर, माथोली, जुगाद मे से कोई भी एक गाव मे ( कोविड वैक्सीन केंद्र ) लगाने के लिये सरपंच को निवेदन दिया , इन गाव की लोक संख्या 2000 से 3000 तक है , लोगो को वैक्सीन लेने के लिये 20 किलो मिटर सिंदोला गाव जाना पड रहा है , इस कोवीड के गंभीर परिस्थिती मे लोगो को इतनी दूर वैक्सीन लेने जाना संभव नहीं हो रहा हैं , इसलिये निवेदन मे इन तीनो गाव मे से किसी भी एक गाव मे वैक्सीन केंद्र लगने की मांग की हैं ।
