इतिहास में पहली बार चिनाब नदी का पानी बंद का नजारा देख हैरानी
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित चिनाब नदी का पानी रोकने के संबंध में अखनूर के स्थानीय वरिष्ठ नागरिक रामसुर शर्मा ने कहा कि मैं 75 साल का हूं, लेकिन यह पहली बार है जब मैंने देखा है कि चिनाब नदी का पानी रोका जा सकता है। मैं पीएम मोदी को उनके इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया है.
भारत सरकार ने बगलिहार और सजल डैम के पूरी तरह बंद कर बाद पाकिस्तान पर वॉटर स्ट्राइक कर दी है।जिसे लेकर पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है.दरअसल में चिनाब नदी के वॉटर लेवल में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
एएनआई से बातचीत में रामसुर शर्मा ने कहा, ‘अखनूर सेक्टर में मैंने देखा है कि मेरी 75 साल उम्र हो गई है और पहली बार देखा है कि चिनाब नदी का पानी भी बंद हो सकता है। जैसा मोदी जी ने जो फैसला किया है उस फैसले का मैं उनका बहुत धन्यवाद को दोहराया है. उन्होंने आगे बताया कि इतना तेज बहाव चिनाब नदी के अंदर होता था और आज पूरा पानी बंद हो गया है।अब मात्र डेढ़ या दो फुट पानी शेष बचा हुआ है। मुझे लगता है कि कुछ दिनों बाद ये पानी पूरी तरह बंद हो जाएगा।’
एन भीषण गर्मी के मौसम मे जब पानी की मांग बढ़ जाती है. एसी विषम परिस्थितयों मे पानी ना मिल पाना पाकिस्तान के लिए बमुश्किल है.इसके बावजूद भी पाकिस्तान की हेकडी बंद होने का नाम नहीं ले रही है.