Breaking News

मेलघाट धारणी सडक निर्माण कार्यों में अनियमितताएं और भ्रष्टाचार

मेलघाट धारणी सडक निर्माण कार्यों में अनियमितताएं और भ्रष्टाचार

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

अमरावती जिले के मेलघाट- धारणी रोड और अचलपुर ग्रामीण रोड निर्माण में भारी अनियमितताएं और भ्रष्टाचार होने की सनसनीखेज खबर मिली है. दरअसल मे सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग अमरावती मे आए दिन सडक और सरकारी इमारतों के विकास के नाम पर अलग-अलग प्रकार के कारनामे उजागर होते हैं, ऐसे ही एक कार्य की यहां पर पोल खुली हैं। हालांकि यहां पर कितना भी बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हो जाए, किंतु उस पर हमेशा रेत और गिट्टी की चूरी मे डांबर मिश्रण कर लीपापोती करके असलियत को दफन करने का ही काम किया जाता है। धारणी तहसील के अनेक गांव पंहुच मार्ग निर्माण वार्षिक रखरखाव और मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए फूक दिए जा रहे हैं और सडकों की हालत ज्यों कि त्यों पूर्वानुरुप हो जाती है.उसी प्रकार अनेक गांवों के कांक्रिट रास्ते का निर्माण बीते वर्ष पहले PWD द्धारा किया गया था। लेकिन इस अच्छे भले कांक्रीट सीमेंट के रास्ते पर डामर का सिलकोट कर उस रास्ते का सत्यानाश कर दिया गया। अजब-गजब टेक्नोलॉजी सिर्फ मेलघाट के धारणी तहसील में ही देखने को मिल सकती है कि सीमेंट के कांक्रीट रोड पर डामर का सिलकोट कर दिया जाता है। सवाल यह उठता है कि, किस अनुभवी वरिष्ठ अभियंता के आदेश पर यह विशेष कारनामा किया गया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। यह मार्ग आज भी अपनी सच्चाई बयान कर रहा है।अनेक गांवों के दोनों छोर तक डामर रास्ते का निर्माण किया गया था, लेकिन अचानक इस सीमेंट के कांक्रीट रास्ते पर डामर का निर्माण केवल काम का बजट बढ़ाकर बिल बढ़ा कर सरकार को चूना लगाने की मंशा साफ दिखाई दे रही है। गांववाालों ने मांग की है कि, इस मामले निष्पक्ष और सूक्ष्म जांच-पड़ताल की जानी चाहिए?आये दिन सडक से गुजरती टैक्टरों और ट्रकों के पहिये मे डांबर की परतें चिपक कर PWD की इज्जत मट्टीपलीत कर रहीं है.

अमरावती जिले के मेलघाट धारणी अचलपुर और परतवाडा के ग्रामीण क्षेत्रों के पंहुच मार्गों की हालत गंभीर और चिंताजनक है. जगह-जगह सडकें उखड़ने लगीं है. नागरिक किसानों के दो पहिया और चार पहिया वाहन उछलते कूदते दौंड रहे हैं वाहनों पर सवार वयोवृद्ध महिला-पुरुषों की हालत खराब हो जाती है. PwD का निर्माण मटेरियल की गुणवत्ता नियंत्रण विभाग असलियत पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है.उसी प्रकार सरकारी इमारतों की हालत बहुत खराब नजर आ रही है.मामला दफनाने के लिए पी डव्ल्यू डी अमरावती विभाग के सभी कार्यपालक अभियंता अधिनस्थ उपविभागीय अभियंता स्थानीय मीडिया रिपोर्टरों को खैरात बांटकर शांत हैं. अनियमितता और भ्रष्टाचार के जरिए अधिकारी और अभियंता मौज मस्ती के लिए सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग का दिवाला निकाल रहे हैं? इस विभाग के एक सहायक अभियंता ने अपना नाम प्रकाशित ना करने की शर्त पर बताया कि सड़क मार्ग निर्माण के संबंध मे सूचना अधिकार अधिनियम अंतर्गत आवेदन सादर करते और बंधी बंधाई रकम ले-देकर चुप करवा दिया जाता है.अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब PWD का दिवाला निकलना निश्चित है.

About विश्व भारत

Check Also

भर दिवसा रस्त्यावर आला वाघ

भर दिवसा रस्त्यावर आला वाघ गोंदिया जिल्ह्यातील आमगाव तालुक्यातील साकरीटाेला-रामपूर-अंजोरा मार्गावर शुक्रवार २० जून रोजी …

विदर्भात पावसामुळे सतर्कतेचा इशारा

हवामान विभागाने एकीकडे राज्यात पावसाला ‘ब्रेक’ लागणार असे सांगितले असले तरीही दुसरीकडे विदर्भात मात्र सतर्कतेचा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *