अर्पण फाउंडेशन के तत्वावधान में महिलाओं के स्वास्थ की जांच
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
छिन्दवाडा। पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के मार्गदर्शन में महिलाओं के लिए क्लेरिस हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा में फ्री ब्रेस्ट हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप का आयोजित किया गया.
जिसमें समस्त महिलाओं के जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “अर्पण फाउंडेशन फॉर सोशल एंड पब्लिक वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन” द्वारा “प्रोजेक्ट: अनु रक्षा” के अंतर्गत क्लेरिस हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा में एक दिवसीय फ्री ब्रेस्ट हेल्थ चेकअप एवं स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं हैं। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर जैसे गंभीर रोगों से बचाव और समय रहते रोग निदान के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि अर्पण फाउंडेशन की यह पहल निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव यानी परिवर्तन लाने वाली है।
सुश्री उइके ने उपस्थित महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर( स्तन कैंसर) के प्रारंभिक लक्षणों की नियमित जांच की महत्ता, और स्वस्थ जीवनशैली की भूमिका के बारे में जागरूक किया है। उन्होंने सभी युवा माताओं-बहनों और बेटियों को सकारात्मक सुझाव दिया है कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान को न केवल छिंदवाड़ा बल्कि पूरे मध्य प्रदेश और देशभर में विस्तारित किया जाना चाहिए, ताकि यह संदेश हर गांव-हर महिला तक पहुंचे। साथ ही, उन्होंने इस नेक कार्य में हर संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।अर्पण फाउंडेशन की प्रमुख अनुश्री अर्पण जी शुक्ला ने बताया कि स्क्रीनिंग के लिए प्रीमियम सेंसर से युक्त नवीनतम मशीनों का उपयोग किया गया, जिससे प्रारंभिक अवस्था में ही स्तन में गांठों की पहचान की जा सकती है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को समय रहते रोगों से अवगत कराना और उन्हें गंभीर बीमारियों से बचाना है।
इस दौरान पर डॉ. परमजीत कौर गोगिया एवं डॉ मनन गोगिया ने बताया कि यदि समय रहते गांठ का पता लग जाए तो उसे बिना किसी जटिल प्रक्रिया के, सही दवाओं के माध्यम से आसानी से ठीक किया जा सकता है। इस अवसर पर अर्पण फाउंडेशन के अर्पण शुक्ला , अनीता तिवारी , सुनीता दुबे ,एवं डॉ जसप्रीत कौर गोगिया एवं क्लेरिस हॉस्पिटल के स्टाफ उपस्थित रहे ।फ्री कैंप में भाग लेने वाली महिलाओं ने अर्पण फाउंडेशन और क्लेरिस हॉस्पिटल की इस पहल की सराहना करते हुए इसे जीवन रक्षक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर महिलाओं में स्वास्थ्य को लेकर आत्मविश्वास और जागरूकता को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम मे अनेक महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.