Breaking News

पाकिस्तानी गोलीबारी से हूई अधिकारी की दर्दनाक मौत  

पाकिस्तानी गोलीबारी से हूई अधिकारी की दर्दनाक मौत

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री : सह-संपादक रिपोर्ट

 

नई दिल्ली। पडोसी मुल्क पाकिस्तान की गोलावारी से अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की दर्दनाक मौत हुई है. तथा जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तानी गोलाबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा की मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में पाकिस्तान का ऑपरेशन ‘बुनयान उल मरसूस’, जानें क्या है इसका मतलब

जम्मू-कश्मीर इलाके में पाकिस्तानी हमले से मकान क्षतिग्रस्त हो गए है.

PAK को भारत का मुंहतोड़ जवाब, पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह हुए है.भारत ने फिर किया ‘वॉटर प्रहार’… सलाल डैम के 5 गेट खोले, पाकिस्तान की ओर बढ़ा चिनाब का पानी

पाकिस्तान की गोलाबारी में तीन की मौत, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को BSF ने किया ढेर

“आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी की गई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया. इस गोलाबारी में हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई. इस भयानक जानमाल के नुकसान पर मेरे पास दुख और सदमे को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.”पाकिस्तानी गोलीबारी से राजौरी में दो और लोगों की मौत हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी शहर के एक औद्योगिक क्षेत्र के पास पाकिस्तानी गोलाबारी में दो और लोग, दो वर्षीय आयशा नूर और मोहम्मद शोहिब (35) की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के कंघरा-गलहुट्टा गांव में मोर्टार शेल के उनके घर पर गिरने से 55 वर्षीय रशीदा बी नामक महिला की मौत हो गई. जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से हुई गोलीबारी में बिदीपुर जट्टा गांव निवासी अशोक कुमार उर्फ ​​शौकी की भी मौत हो गई.

वहीं, पुंछ में भीषण गोलाबारी में तीन और लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. जम्मू शहर में भी कई लोग घायल हो गए, जब तोपखाने के गोले और संदिग्ध ड्रोन रिहायशी इलाकों में गिरे, जिनमें रेहारी और रूपनगर शामिल है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सरहदी इलाकों में तनाव… ब्लैकआउट, सायरन और खौफ के बीच कट रहे

जम्मू में कई घरों के क्षतिग्रस्त होने का दावा किया है.

श्रीनगर शहर में शुक्रवार देर रात कई जगहों पर पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमलों को भारतीय सेना द्वारा विफल करने के कुछ घंटों बाद, सुबह-सुबह कई विस्फोट सुने गए. अधिकारियों के अनुसार हवाई अड्डे सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के पास विस्फोट सुने गए. जैसे ही विस्फोट सुनाई दिए, सायरन बजने लगे. अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान शहर और घाटी के अधिकांश हिस्सों में बिजली काट दी गई.

पंजाब के जालंधर जिले में कंगनीवाल के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह एक अज्ञात विस्फोटक उनके घरों के पास आकर गिरा. जिससे एक प्रवासी मजदूर के हाथ में चोट आई है, जबकि इलाके के कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है.

पठानकोट में भी सुनी गईं विस्फोट जैसी खबरें

सतिंदर कुमार ने बताया कि हमारे घर की पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई. खिड़की और दरवाजे के शीशे टूट गए. विस्फोट के बाद चारों तरफ धुआं ही धुआं था. कुछ घंटे बाद सुबह करीब 5 बजे राज्य के पठानकोट जिले में विस्फोट जैसी आवाजें सुनी गईं. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.

अमृतसर और तरनतारन के गोइंदवाल साहिब के साथ-साथ हरियाणा के सिरसा से भी ऐसी ही खबरें आईं. पाकिस्तान में सैन्य प्रवक्ता चौधरी ने कहा कि भारत ने अपने जेट विमानों से हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागी थी. हालांकि, पाकिस्तान की एयर डिफेंस सिस्टम ने कई मिसाइलों को रोक दिया.

About विश्व भारत

Check Also

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *