सनातन धर्म के अपमान के लिए ही हुआ है विपक्षी I.N.D.I.A ? जगदगुरु रामभद्राचार्य के बयान
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट
सिवनी । जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज बोले कि भारत के विरोधियों ने सनातन धर्म को नष्ट करने की नीयत से ही बनाया गया है इंडिया गठबंधन, उदयनिधि जल्द हो जाएंगे Alliance: सिवनी जिले में कथा समारोह मे अपने आध्यात्मिक प्रवचन में जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सनातन धर्म को नष्ट करने की लिए बनाया गया है. लेकिन जो लोग ऐसा कह रहे हैं ।
नई दिल्ली. सनातन धर्म के विवाद पर न्यूज18 इंडिया बात करते हुए जगदगुरु रामभद्राचार्य ने कहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन का गठन सनातन का अपमान करने के लिए हुआ है. न्यूज18 इंडिया के मैनेजिंग एडिटर अमीश देवगन को इंटरव्यू देते हुए जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि सनातन के विरोधी कुछ भी बोल रहे हैं और कैसे भी बयान दे रहे हैं. लेकिन सनातन को कोई नष्ट नहीं कर सकता. उदयनिधि स्टालिन के सनातन पर आपत्तिजनक बयान पर रामभद्राचार्य ने कहा कि सनातन धर्म कोई बीमारी नहीं है. जगदगुरु ने आगे कहा कि सनातन के अपमान के पीछे साजिश है. इंडिया गठबंधन का गठन ही सनातन के अपमान के लिए किया गया है.
उन्होंने कहा कि हिंदुत्व बुलंदियों पर जा रहा है. सनातन की चारों ओर विजय हो रही है. इसे बीमारी कहना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बंटवारे की बात रामभद्राचार्य ने कहा कि काम तो इन्हीं ने और इनके पूवर्ज ने किया है. जिसकी वजह से पाकिस्तान जैसे देश का निर्माण हुआ है, जबकि सनातन देश का बंटवारा नहीं चाहता. वहीं, इंडियो को भारत कहे जाने के विवाद उन्होंने कहा कि इंडिया कहना से दासता झलक है. ये गुलामी का प्रतीक है. इसलिए देश को भारत कहकर ही बुलाया जाना चाहिए.
क्या कहा था उदयनिधि स्टालिन ने सनातन पर?
चेन्नई में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए तमिलनाडु सरकार में खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि ने सनातन धर्म की आलोचना की थी और इसकी तुलना “डेंगू, मलेरिया, बुखार और कोरोना” से की थी. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि सनातन धर्म का केवल विरोध नहीं बल्कि उसे खत्म करना चाहिए. इसके बाद से इस मामले को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है