चंद्रशेखर बावनकुले ने कसीनो में उड़ाए 3.5 करोड़? सांसद राऊत का तर्कसंगत आरोप! BJP ने किया पलटवार
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
मुंबई। पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक फोटो पोस्ट की जिसमें बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद राउत ने दूसरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्हें मकाऊ जाने की इजाजत है। इस पर बावनकुले ने जवाब दिया कि वह अपने परिवार के साथ रेस्टोरेन्ट में थे और फोटो वहां पर खींची गई है।
संजय राउत की पोस्ट ने मचाई सियासत में हलचल
मकाऊ में कसीनो के अंदर श्री बावनकुले नजर आए है।
शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर एक फोटो पोस्ट की। कैप्शन लिखा ‘महाराष्ट्र जल रहा है… और यह महाशय मकाऊ के कसीनो में जुआ खेल रहे हैं। फोटो जूम करके देखिए ये वही हैं न? पिक्चर अभी बाकी है।’ संजय राउत की इस पोस्ट से बीजेपी में खलबली मच गई, क्योंकि कसीनो (जुआ घर) की फोटो में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले दिखाई दे रहे हैं। 26 मिनट बाद राउत ने दूसरी पोस्ट की, जिसमें उसी फोटो पर उन्होंने लिखा, ’19 नवंबर… आधी रात… मुक्काम पोस्ट मकाऊ वेनेशाइन… लगभग 3.50 करोड़ कसीनो के जुए में उड़ा दिए, ऐसा प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है। हिंदुत्ववादी होने के कारण अगर महाशय द्यूत (यानी जुआ) खेले तो क्या बिगड़ता है? ये वही हैं न…?
बीजेपी ने दिया जवाब
राउत की इन दो पोस्ट के बाद बीजेपी की तरफ से पहली प्रतिक्रिया आई, ‘हमारे प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने जिंदगी में कभी जुआ नहीं खेला। जिस होटल में वह सपरिवार रुके थे, यह उस होटल का परिसर है। खैर जिनकी जिंदगी एक जुआ हो गई, उनकी नज़र जुए के पार जा ही नहीं सकती। हमें सिर्फ इतना बताओ कि संजू भाई आदित्य के ग्लास में किस ब्रांड की व्हिस्की है?
बानवकुले की सफाई
वहीं, फोटो में दिखाई दे रहे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सफाई दी, ‘मैं मकाऊ में जिस होटल में सपरिवार रुका था, वहां का यह परिसर है। इस होटल के ग्राउंड फ्लोर पर रेस्टोरेन्ट और कसीनो एक ही है। खाना खाने के बाद मैं परिवार के साथ रेस्टोरेन्ट में बैठा था, तभी किसी ने यह फोटो खींचा गया है।’
इसमें सांसद संजय राउत की विकृत मानसिकता झलकती है। इससे यह भी पता चलता है कि वे कितने हताश हो चुके हैं। यह विकृत मानसिकता बंद होनी चाहिए। इतना हताशा होना ठीक नहीं है। साफ किए गए फोटो से आप इतना बड़ा आरोप लगा रहे हैं। राजनीति का स्तर नीचे गिरा रहे हैं