झारखंड में बड़ा रेल हादसा: 2 यात्रियों की मौत 150 घायल

झारखंड में बड़ा रेल हादसा: 2 यात्रियों की मौत 150 घायल

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

चक्रधरपुर । झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा- सी एस एम टी मेल हादसे का शिकार हो गई है। ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में 2 यात्रियों की मौत हुई है वहीं, 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

देश में एक के बाद एक होते रेल हादसे ने सभी को हैरान कर के रख दिया है। अब मंगलवार को झारखंड के चक्रधरपुर में ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, के चक्रधरपुर में ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस ट्रेन हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है जबकि 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई के पूट में बदलाव किया है।

कैसे हुआ हादसा?अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेन दुर्घटना हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर चक्रधरपुर के पास मौजूद पोल संख्या 219 के पास हुई है। कहा जा रहा है कि यहीं पर दो दिन पहले एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे। वहीं, हावड़ा-मुंबई मेल दूसरे ट्रैक से आ रही थी और पहले से ट्रैक पर पड़े डिब्बों से टकरा कई।

इन ट्रेनों को रद्द किया गया

22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस

12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस

इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया ,18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आगरा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

12262(HWH-CSMT) DURANTO

12130(HWH-PUNE) EXP

18005(HWH-JDB)

12834(HWH-ADI)

18029(LTT-SHM)

12859(CSMT-HWH)

12833(ADI-HWH)

बचाव का कार्य जारी

रेलवे की ओर से हावड़ा-मुम्बई रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। टाटानगर व चक्रधरपुर स्टेशन से रिलीफ ट्रेन और घटना की जांच के लिए इंजीनियरिंग विभाग की टीम को रवाना कर दिया गया है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। घायल यात्रियों को रांची के रिम्स हॉस्पिटल और चक्रधरपुर के आसपास के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

About विश्व भारत

Check Also

मुसलमानों को भड़काकर आतंकी संगठन में भर्ती? NIA कोर्ट क्या है फैसला?

मुसलमानों को भड़काकर आतंकी संगठन में भर्ती टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट कोलकाता। मुसलमानों को …

नवंबर में भीषण गर्मी का वैज्ञानिक रहस्य

नवंबर में भीषण गर्मी का वैज्ञानिक रहस्य टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   नई दिल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *