Breaking News

सौंसर पुलिस द्धारा जुआ अड्डे पर रेड़ 07 आरोपी हिरासत में

सौंसर पुलिस द्धारा जुआ अड्डे पर रेड़ 07 आरोपी हिरासत में

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

सौंसर। छिन्दवाडा जिले की सौंसर पुलिस थाना के कर्मठ पुलिस द्धारा जुआ फड़ पर रेड़ मारी है जहां 07 आरोपी हिरासत में ले लिया गया है। जिसमें 1 लाख 95 हजार नगद राशि सहित 01 वाहन जप्त किया गया है

सौंसर पुलिस थाना द्वारा ग्राम खाण्डसिवनी के बाध्या नाला डेम के पास तास के पत्तों पर रुपया का दांव लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे 17 जुआरिओं को दबिस देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया पुलिस द्वारा जुआरिओं से कुल नगदी रकम लाख 95 हजार 250 रुपये एवं 52 तास के पत्ते व 01 हयुंडई ईटा कार क्र. MP 28 CB6571 को जप्त किया गया।

आरोपियों के नाम और पता

1. विकास पिता रमेश शर्मा, उम्र 49 साल, निवासी वार्ड क्र.14. सौसर

2. सुशील पिता सुरेश बत्रा, उम्र 34 साल, निवासी वार्ड क. पा. सौसर

3. गजानंद पिता श्यामराव बरदे, उम्र 41 साल निवासी वार्ड क्र. 01 सौसर

4. विश्वनाथ पिता ताराचंद बाविस्टाले उम्र 35 साल, निवासी वार्स क्र. 08. सौंसर 5. पंकज पिता जगन गायकवाड, उम्र 30 साल, निवासी वार्ड क्र. 11 सौसर

६. रवि पिता राघवजी यवतकर, उम्र 39 साल, निवासी वार्ड क्र. 07. सौसर

7. प्रीतम पिता गौरीशंकर बच्चा, उम्र 37 साल, निवासी बांड क्र. 09,

01.01 हयुंडई क्रेटा कार क्र. MP 28 CB 6871 (किमती 10 लाख) 02 कुल नगद राशि लाख 5 हजार 200 रुपये

पुलिस अधीक्षक पाण्डुणां राजेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीरज सोनी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौसर डी. व्ही. एस. नागर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सौंसर निरीक्षक ए. बी. नर्सकोले के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना प्रभारी सौंसर निरीक्षक ए.बी. मर्सकोले, उप निरी प्रहलाद बैरागी, सउनि घूर सिंह भलावी (बाना सौत्तर), आर. 644 अखिलेश प्रताप सिंह, मार. 894 दुर्गेश राजपूत, आर. 473 मनीस टेकाम थाना सौसर, आर. 516 दीपक अंदानी, आर. 222 अनुज (पुलिस लाइन पाण्डुर्णा), आर. 982 पुष्पेन्द्र सिंह, आर. 364 अशोक, आर 911 राजेश, नार. 177 अलकेश (बाना पाण्डुणों) आर. 148 अखिलेश (सायबर सेल पाण्डुर्मा) की भूमिका रही।

अवैध शराब विक्री पर मोहगांव पुलिस की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक राजेश त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन मे, ब्रिजेश भार्गव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पांडुर्गा के मार्गदर्शनमें, स्पताल उईकि थाना प्रभारी मोहगांव के नेतृत्व में, सर्जन, कैलास पंवार थाना मोहगांव द्वारा आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया मामला इस प्रकार है कि सउनि कैलास पंवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पीपलगांव जंगल के रास्ते में एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध ट्यूब में भी कच्ची शराब अपने पास रखे हुए है जो थाना मोहगांव पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से कुल 60 लीटर महुआ की कच्ची देशी शराच भरे हुए जन किये गये आरोपी के विरुाद 14 (2) आधकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

नाम आरोपी :राजू पिता हरिशराम कवदेती उम्र 35 वर्ष निवासी पीपलगांव थाना मोहगांव 60 लीटर (कीमत 6000 रुपये) कच्ची देशी शराब जात की गयी।

पुलिस टीम :थाना प्रभारी निसी रुपलाल उईके थाना मोहगांव, सउनि कैलास पंवार आरक्षक 889 हरीशंकर यादव, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जिला पांडुर्णा मे लघु अधिनियम मे ताबडतोड कार्यवाही की गई है।

पुलिस अधीक्षक पांडुर्णा श्री राजेश कुमार त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार सोनी के द्वारा अपराधो पर अंकुश लगाये जाने हेतु विशेष अभियान बताने जा रहे है जिसके अंतर्गत समस्त धाना प्रभारीयो द्वारा जुआ, सट्टा, आबकारी एक्ट में तामडतोड कार्यवाही की जा रही है। पिछले 7 दिनों में जिले के सभी थाना प्रभारीयो द्वारा माईनर एक्ट में 11 सट्टा एक्ट, 21 आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी है। जिला पांदुर्णा पुलिस द्वारा अपराधों एवं अन्य गतिविधियों पर अंकुश हेतु लगातार कार्यवाही कर रही है

About विश्व भारत

Check Also

रात का सीन बनाना दुल्हन को पड़ा महंगा, SEX से पहले निकल गई चीख…!

रात का सीन बनाना दुल्हन को पड़ा महंगा, SEX से पहले निकल गई चीख…   …

नागपुरात एकाच भूखंडाची दोघांना विक्री : आमदार म्हणतात, नागपुरात भूखंड माफियाचे ‘हौसले बुलंद’

नागपुरात एकाच भूखंडाची दोघांना विक्री करून भूविकासकाने एका महिलेची फसवणूक केल्याचे समोर आले आहे. या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *