Breaking News

मारपीट के बाद जूते-चप्पलों की माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया

मारपीट के बाद जूते-चप्पलों की माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया।

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री : सह-संपादक रिपोर्ट

 

बोखारो।झारखंड के बोखारो मंडल अंतर्गत सोमवार को वडयो वायरल हुआ।जिसमें बताया जाता है कि बीते नवंबर माह में कॉलोनी की ही एक किशोरी कहीं चली गई थी। हालांकि वह बाद में बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो में मिल गई थी। आरोप लगाया गया कि विधवा महिला व उसकी नाबालिग बेटी का ही इसमें हाथ था। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी।

विधायक ने किया उप तहसील जाहू का उद्घाटन गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा। इधर, सोमवार को मां-बेटी गोमिया थाना पहुंचे। लिखित शिकायत में जिक्र किया कि रविवार की शाम अपने घर में थे। तभी कॉलोनी के ही कई लोग जिनमें महिलाएं भी थी, अचानक घर घुस गए। और मेरे साथ, मेरी बेटी व सास को भी गंदी-गंदी गालियां देते हुए बुरी तरह से मारपीट करने लगे। इसके बाद मुझे व मेरी बेटी को घर से घसीटते हुए बाहर ले आए। फिर जूते-चप्पलों की माला पहनाकर कॉलोनी में घूमाने लगे। जिसका विरोध करने पर संतोष रविदास, धर्मनाथ रविदास लखन रविदास ने किया तो इनके साथ भी गाली-ग्लौज व मारपीट की गई। दरअसल में पिछडापन और अंधविश्वास के चलते यहां इस प्रकार की बारदातें आम हो गई है।

About विश्व भारत

Check Also

हॉटेल में चलीं गोलियां : आरोपी गोलू कबाड़ी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

दशहरे को होटल में चलीं गोलियां : आरोपी गोलू कबाड़ी महाराष्ट्र से गिरफ्तार   टेकचंद्र …

पुलिस ने पकड़ी 17 लाख की 350 पेटी अवैध शराब : आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़ी 17 लाख की 350 पेटी अवैध शराब : आरोपी गिरफ्तार टेकचंद्र शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *