Breaking News

CM देवेंद्र फडणवीस ने की कोराडी जगदंबा देवस्थान में पूजा अर्चना

CM देवेंद्र फडणवीस ने की कोराडी जगदंबा देवस्थान में पूजा अर्चना

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

नागपुर। नागपुर जिले में सुप्रसिद्ध प्राचीनतमं महाभारत कालीन श्री महालक्ष्मी जगदम्बा की CM देवेंद्र फडणवीस ने पूजा अर्चना की ओर महाराष्ट्र वासियों का मंगल कामना की है.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे कोराडी जगदंबा देवस्थान पंहुचे और मनोकामना अखण्ड ज्योत प्रज्वलन कर महाआरती मे बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

इस अवसर पर श्रीमहालक्ष्मी जगदंबा संस्थान और पुजारी परिवार की तरफ से CM फडणवीस को श्रीफल मां की चुनरी और पुष्पाहार से हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया गया.महाराष्ट्र राज्य के कर्मठ CM देवेंद्र जी फडणवीस ने महाराष्ट्र राज्य की सुख सम्रद्धि के लिए मां जगदंबा से कामना की.हजारों की संख्या मे उपासक और श्रद्धालूगण मौजूद थे.

यह जगदंबा देवस्थान महाभारत कालीन है. कोराडी जगदंबा देवस्थान में इस मर्तबा 2,100 मनोकामना अखंड ज्योत स्थापित किये गए है. रविवार साप्ताहिक अवकाश रहने की वजह से देवस्थान मे दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा.नवरात्र महोत्सव रविवार 30 मार्च से शुरु हुआ और आगामी 6 अप्रैल रामनवमी को अखंड ज्योत विसर्जन के साथ समापन होगा. महादुला नगर पंचायत के पूर्व नगराध्यक्ष राजेश रगारी अपने अनेक कार्यकरताओं के साथ उपस्थित थे. कोराडी क सरपंच नरेंद्र धानोले और भाजपा के सैकडों कार्यकरताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.अखड ज्योति भवन अखंड ज्योति के भव्य प्रकाश से जगमगा उठा है. अनेक पण्डा पुजारी अखंड ज्योति के रखरखाव के लिए तैनात है. जगदंबा देवस्थान शोभायमान हो रहा है.पण्डा पुजारियों की ओर से दिन भर दुर्गा सप्तशती का पाठ और महालक्ष्मी सूक्त का पाठ और गुणगान शुरु है.11अप्रैल को प्रातः5 बजे से मां के स्वयंभू स्वरुप के दर्शन होंगे. इसी रुप मे मां जगदंबा का प्राकट्य हुआ था. जिसके दर्शन और निष्काम भक्तिभाव से भक्तों का कल्याण सुनिश्चित है, नवरात्र मेला तथा अखंड ज्योतिष महोत्सव परिसर मे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण पाण्डेय के नेतृत्व और मार्गदर्शन मे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था सुसज्जित है.जेेब कतरों और चोर उच्चकों पर विशेष निगरानी रहेगी. यात्री वाहनो के लिए पार्किंग और पीने के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था की गई है.मेला परिसर में चाय नाश्ता और पूजा सामग्रियों की दुकाने सजी हुई है.

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरात शहर बस सेवा ठप्प : प्रवाशांचे हाल

नागपूर शहरात धावणाऱ्या महापालिकेच्या ‘आपली बस’च्या चालकांनी वाढीव वेतनाच्या थकबाकीसाठी बुधवारी संप पुकारल्याने शहर बससेवा …

भगवान प्रेम भक्ती के भूखे होते हैं : पं. दिनेश मिश्रा के उदगार

भगवान प्रेम भक्ती के भूखे होते हैं : पं. दिनेश मिश्रा के उदगार टेकचंद्र सनोडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *