Breaking News

फोन नहीं मिलने पर युवती ने की खुदकुशी का प्रयास

फोन नहीं मिलने पर युवती ने की खुदकुशी का प्रयास

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

जमालपुर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. मोहनपुर खलासी मोहल्ले के रहने वाले शंभू बिंद की बेटी खुशबू कुमारी पिछले तीन महीनों से अपने मां-बाप से डेढ़ लाख की कीमत वाला आईफोन डिमांड कर रही थी. कई बार समझाने और अपनी मजबूरी बताने के बाद भी खुशबू अपने मां-बाप की परेशानी नहीं समझ रही थी.इसी बीच सोमवार की दोपहर खुशबू ने अपनी मां से फोन दिलाने की जिद करने लगी. मां ने जब इनकार कर दिया तो उसने खुद को कमरे में बंद कर दिया और ब्लेड से अपने बाएं हाथों को काटना शुरू कर दिया.उसने ब्लेड से अपने हाथों पर एक-दो नहीं बल्कि सौ से ज्यादा बार छलनी कर लिया.

इसके बाद उसकी मां ने जब अपनी बेटी के कटे हाथों को देखा तो आनन-फानन में उसे जमालपुर के सरकारी अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए युवती को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.वहीं युवती का इलाज चल रहा है. जख्मी खुशबू ने बताया कि वह तीन महीने से आईफोन मांग रही थी लेकिन मां-बाप ने कहा कि हमारे पास इतना पैसा नहीं है. खुशबू ने बताया, ‘मैंने छह महीने पूर्व बरियारपुर थाना इलाके के बस्ती गांव के रहने वाले सत्यम से भाग कर शादी कर ली थी. सत्यम अभी पढ़ता है जिसकी वजह से वो मुझे फोन नहीं दिला सकता था. मुझे उससे बात करने में दिक्कत होती थी इसलिए हम ऐपल कंपनी का डेढ़ लाख का फोन मांग रहे थे. तीन महीने से लगातार मांगने के बाद फोन नहीं मिला तो आज हाथ काट लिए.अब आगे से ऐसा कभी नहीं करूंगी.’ खुशबू की मां सुशीला देवी कहा, ‘हम गरीब आदमी हैं इतना महंगा मोबाइल कहां से दिलवा पाएंगे.मेरे पति मजदूरी करते हैं. किसी दिन काम मिलता है तो किसी दिन नहीं भी मिलता है.उनके मजदूरी में मिले पैसे से ही मेरा घर का भरण पोषण होता है.ऐसे में जब मेरे पास कुछ है ही नहीं तो डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल कहां से दिलवा देंगे.बेटी बार-बार जिद कर रही थी मोबाइल दिलाने का और जब नहीं दिलवाए तो आज हाथ की नश काटकर खुद खुशी कर ली

About विश्व भारत

Check Also

सिवनी जिला के आदिवासी वाहुल्य इलाकों में जमकर फल-फूल रहा है अवैध मौहा शराब का कारोबार

  ✍️टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:   सिवनी। मध्यप्रदेश की आध्यात्म नगरी सिवनी जिले के ग्रामीण भागों …

अमीरों से शादी : सुंदर आंख चेहरे वाली लुटेरी दुल्हन

अमीरों से शादी : सुंदर आंख चेहरे वाली लुटेरी दुल्हन टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *