Breaking News
Oplus_131072

ट्रम्प ने की पाकिस्तानियों की तारीफ और भारत पर उठाए सवाल

ट्रम्प ने की पाकिस्तानियों की तारीफ और भारत पर उठाए सवाल

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने की पाकिस्तान की प्रशंसा और भारत पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लोगों को ‘तेज दिमाग वाला’ बताया है। उन्होंने भारत पर दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स लगाने का आरोप लगाया। ट्रंप ने दावा किया कि भारत अमेरिकी सामानों पर सभी टैक्स हटाने को तैयार है। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्रंप के दावे का विरोध किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान की जमकर तारीफ की। उन्होंने पाकिस्तानियों को ‘तेज दिमाग वाले लोग’ बताया। कहा कि वे ‘शानदार चीजें’ बनाते हैं। यह बात उन्होंने तब कही, जब पाकिस्तान के निर्यात पर 29% का भारी टैक्स लगने का खतरा मंडरा रहा है। ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार को लेकर सख्त रवैया दिखाया। उन्होंने भारत को दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स लगाने वाला देश बताया। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर सभी टैक्स हटाने की पेशकश की है। इन बयानों के बीच भारत के साथ व्यापार वार्ता रुकी हुई है। भारत से आने वाले सामानों पर लगे 27% अमेरिकी टैक्स पर अस्थायी रोक लगी है। ट्रंप के इन बयानों से भारत में चिंता बढ़ गई है। लोगों को डर है कि ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ पॉलिसी अप्रत्याशित है।

ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ व्यापार करना चाहता है। जबकि सच यह है कि पाकिस्तान पहले से ही अमेरिका को 5 अरब डॉलर से ज्यादा का सामान बेचता है। वहीं, अमेरिका से सिर्फ 2.1 अरब डॉलर का सामान खरीदता है।

ट्रंप ने भारत के प्रति सख्त रवैया अपनाया। उन्होंने भारत को दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स लगाने वाला देश कहा। ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर सभी टैक्स खत्म करने की बात कही है। उन्होंने कहा, ‘क्या आप जानते हैं कि वो अमेरिका के लिए अपने 100% टैक्स को कम करने को तैयार हैं?’ हालांकि, उन्होंने तुरंत कहा कि उन्हें कोई जल्दी नहीं है। ‘वह जल्द ही होगा। मुझे कोई जल्दी नहीं है।’

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्रंप के दावे का विरोध किया। उन्होंने कहा कि बातचीत ‘जटिल’ है और कोई भी समझौता आपसी रूप से फायदेमंद होना चाहिए।

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उन्होंने व्यापार का इस्तेमाल भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए किया। उन्होंने कहा, ‘वह एक परमाणु युद्ध होने वाला था, मुझे लगता है या करीब।’ उन्होंने कहा कि उन्होंने आर्थिक सौदेबाजी के जरिए युद्धविराम करवाया। ट्रंप बोले, ‘मैं व्यापार का इस्‍तेमाल स्कोर तय करने और शांति स्थापित करने के लिए कर रहा हूं।’

आने वाले हफ्तों में अमेरिका कई देशों के साथ टैरिफ को दोबारा रीसेट करने की तैयारी में जुटा है। ट्रंप के बयानों ने भारत में चिंता बढ़ा दी है। लोगों को डर है कि उसकी ‘अमेरिका फर्स्ट’ पॉलिसी अप्रत्याशित है। इस पॉलिसी में रणनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की तारीफ की जाती है, जबकि भारत जैसे लोकतांत्रिक सहयोगियों को संदेह में रखा जाता है।

भारत ने कुछ अमेरिकी सामानों जैसे कि शराब और मोटरसाइकिलों पर टैक्स कम कर दिया है। लेकिन, एक बड़ा समझौता अभी भी नहीं हो पाया है।

ट्रंप के बयानों से पता चलता है कि अमेरिका की व्यापार नीति कितनी अप्रत्याशित है। यह भारत जैसे देशों के लिए चिंता का विषय है। कारण है कि उन्हें नहीं पता कि अमेरिका आगे क्या करेगा।

ट्रंप प्रशासन की ‘अमेरिका फर्स्ट’ पॉलिसी का मतलब है कि अमेरिका अपने हितों को सबसे पहले रखेगा। यानी वह दूसरे देशों के साथ व्यापार समझौतों को फिर से बातचीत करने या उनसे बाहर निकलने के लिए तैयार है। भले ही इससे उन देशों को नुकसान हो।

भारत को इस स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। उसे अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखनी होगी। साथ ही, उसे दूसरे देशों के साथ व्यापार संबंधों को मजबूत करना होगा।

About विश्व भारत

Check Also

चीन के अधिपत्य मे गुलाम पाकिस्तान मे चलेगी चायना करेंसी

चीन के अधिपत्य मे गुलाम पाकिस्तान मे चलेगी चायना करेंसी टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

अरबों-खरबों के कर्ज में डूबा कंगाल पाकिस्तान जल्द चीन के कब्जे मे

अरबों-खरबों के कर्ज में डूबा कंगाल पाकिस्तान जल्द चीन के कब्जे मे टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *