Breaking News

जमीन जायदाद के विवाद में किसान की मौत

जमीन जायदाद के विवाद में किसान की मौत

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

छिंदवाड़ा।09.05.2025 को 100 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की *ग्राम गुरैयाथर* मे दो व्यक्ति आपस मे लडाई झगडा मारपीट किये है, उक्त सूचना पर 100 डायल मौके पर पहुंची जो बताई कि ग्राम गुरैयाथर मे *बिसराम बन और उसके छोटे भाई किसनलाल बन* के बीच जमीन जायदाद का विवाद को लेकर झगडा मारपीट हुआ है जिसमे किसनलाल के द्वारा लकडी से अपने बडे भाई विसराम को सिर मे चोट पहुंचाई है जिससे उसकी मौत हो गई है

 

उक्त सूचनां पर थाना उमरेठ से थाना प्रभारी निरीक्षक विजय राव माहोरे उप निरी अनिल कुमार उइके उप निरी अंजना मरावी सउनि नितेश ठाकुर, प्र. आर. 783 मधु प्रसाद मय शासकीय वाहन से मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनो से पूछताछ कर सूचना तस्दीक की जो घटना सही पाये जाने पर मौके से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया ।

 

घटना स्थल पर एसडीओपी महोदय परासिया मौके पर उपस्थित आये। सूचनाकर्ता इतरलाल पिता तुलसी शीलू निवासी बिजोरी रैय्ययत की रिपोर्ट पर देहाती मर्ग इन्टीमेशन एवं देहाती नालिसी धारा 103 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया एवं सुबह मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही हेतु जिला छिन्दवाडा से वैज्ञानिक अधिकारी मौके पर उपस्थित आये जिनके साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं शव पंचनामा कार्यवाही कर मृतक के शव का पीएम सीएचसी परासिया से कराया गया है। थाना वापस आकर असल अपराध एवं मर्ग पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।आरोपी किसनलाल बन जाति मवासी घटना उपरांत ही मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश हेतु टीम लगाई गई है।

 

*पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार*

 

♦️ दिनांक 09.05.2025 को डायल 100 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम गुरैयाथर मे दो व्यक्ति आपस मे लडाई झगडा मारपीट किये है, सूचना पर 100 डायल मौके पर पहुची डायल 100 मे तैनात आरक्षक ऋषभ द्वारा बताया गया कि ग्राम गुरैयाथर मे बिसराम बन औऱ उसके छोटे भाई किसनलाल बन के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगडा मारपीट हुआ है, जिसमे किसनलाल के द्वारा लकडी से अपने बडे भाई विसराम बन को सिर मे चोट पहुचाई है जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।

 

थाना प्रभारी निरीक्षक विजय राव माहोरे, उप निरी अनिल कुमार उइके, उप निरी अंजना मरावी, सउनि नितेश ठाकुर,प्र.आर. मधु प्रसाद मय शासकीय वाहन से तत्काल मौके पर पहुच कर घटना के संबंध मे बारीकी से पूछताछ की गई घटना सही पाये जाने घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग परासिया श्री जितेन्द्र जाट द्वारा घटना का पर्यवेक्षण किया गया। सूचनाकर्ता इतरलाल पिता तुलसी शीलू उम्र-30 वर्ष निवासी बिजोरी रैय्यत की रिपोर्ट पर देहाती मर्ग इन्टीमेशन एवं देहाती नालिसी धारा 103 बीएनएस के तहत पंजीबद्ध किया गया। (मृतक) बिसराम पिता भक्कू बन जाति मवासी उम्र-47 वर्ष निवासी गुरैयाथर के शव का पंचनामा कार्यवाही जिला वैज्ञानिक अधिकारी की उपस्थिति मे किया गया । घटना स्थल का निरीक्षण एवं अन्य कार्यवाही भी कराई जाकर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । (आरोपी) किसनलाल पिता भक्कू बन जाति मवासी उम्र करीबन 45 वर्ष निवासी गुरैयाथर घटना उपरांत ही मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी/पतासाजी हेतु टीम लगाई गई ।

 

♦️ *विवेचना कार्यवाही* पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा अजय पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा आयुष गुप्ता के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) परासिया जितेन्द्र जाट के नेतृत्व मे थाना प्रभारी उमरेठ निरी विजय राव माहोरे द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी/पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि (आरोपी) किसनलाल बन अपने घऱ से पैसे एवं सामान लेकर कही बाहर जाने की फिराक मे है, जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश/घेराबंदी कर उसके घर के पास ग्राम गुरैयाथर मे पकड कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया, आरोपी से घटना के संबंध मे बारीकी से पूछताछ की गई, आरोपी ने जमीनी वाद विवाद को लेकर घटना कारित करना स्वीकार किया, आरोपी की निशादेही मे घटना मे प्रयुक्त एक लकडी एवं घटना के वक्त पहने हुये कपडे जप्त किये गये। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।

 

♦️ *मृतक का नाम* बिसराम पिता भक्कू बन जाति मवासी उम्र-47 वर्ष निवासी गुरैयाथर (उमरेठ)

 

♦️ *घटना मे प्रयुक्त जप्त सामग्री* (1) एक लकड़ी (डंडा),(2) आरोपी के पहने हुये कपडे एवं अन्य ।

 

♦️ *गिरफ्तार आरोपी* किसनलाल पिता भक्कू बन जाति मवासी उम्र-45 वर्ष निवासी गुरैयाथर (उमरेठ)

 

♦️ *पुलिस टीम* थाना प्रभारी निरी विजय राव माहोरे ,उप निरी अनिल कुमार उइके,उप निरी अजंना मरावी, सउनि नितेश ठाकुर,प्र.आर. मधु प्रसाद, आरक्षक हितेन्द्र,आरक्षक ऋषभ रावत एवं चालक आरक्षक प्रवीण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

About विश्व भारत

Check Also

वैनगंगा नदीत तीन विद्यार्थी बुडाले

हृदय पीळवटून टाकणारी घटना समोर आलेली आहे.गडचिरोली शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयात एमबीबीएस प्रथम वर्षात शिकत असलेले …

हळदीच्या कार्यक्रमात नाचत असतानाच मृत्यू

रात्रीच्या हळदी कार्यक्रमात संपूर्ण कुटुंबीय व नातेवाईक सहभागी होवून आनंद साजरा करीत होते. दरम्यान कार्यक्रमात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *