Breaking News

छुई-कान्हीवाड़ा परिसर में रेस्क्यू कर बाघ को पकड़ा

छुई-कान्हीवाड़ा परिसर में रेस्क्यू कर बाघ को पकड़ा

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

सिवनी। दक्षिण सामान्य वन मंडल क्षेत्र के छुई (कान्हीवाड़ा)परिक्षेत्र मे वाघ की दहशत से लोगों में हडकंप मचा हुआ है.लोगों को इस बात का भय सता रहा है कि कहीं प्राणहर्ता भगवान यमराज वाघ के के वेश में घूम रहा है.किसानों को अपने मवेशियों की चिंता सता रही है.घनी जंगल झाड़ियां मे विचरण करने वाला नर वाघ आसपास गांव में खेतों में बीते एक सप्ताह से घूम रहा है.यह नर बाघ का वन विभाग ने बुधवार शाम रेस्क्यू कर लिया गया। पेंच टाइगर रिजर्व के डाक्टर अखिलेश मिश्रा ने अपनी टीम के साथ बाघ का सफल रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि छुई गांव में मक्का के खेत में बाघ घूम रहा था जिसे काफी मशक्कत के बाद बेहोश कर पकड़ा गया।

जांच में पाया गया कि बाघ का पंजा कटा हुआ है। इससे शिकार करने में सक्षम नहीं होने के कारण वह गांव के आसपास घूम रहा था। इस वाघ ने अनेक किसानों की की कलोरा गाय और बछडों का शिकार किये जाने की खबर है. जंगल में छोड़ने लायक नहीं होने के कारण उक्त बाघ को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल भेज दिया गया है।

About विश्व भारत

Check Also

नागपूर, चंद्रपुरात दोन दिवस उष्णतेची लाट आणि पावसाचा अंदाज

विदर्भ, छत्तीसगड, ओडिशावर वाऱ्याची प्रतिचक्रीय स्थिती निर्माण झाली आहे. त्यामुळे विदर्भात पुढील दोन दिवस उष्णतेची …

गन्ना खेेत में मादा तेंदुए ने शावक को दिया जन्म

गन्ना खेेत में मादा तेंदुए ने शावक को दिया जन्म टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *