Breaking News

मोबाइल कॉल नहीं उठाने पर प्रेमिका की हत्या :अय्याश प्रेमी गिरफ्तार

मोबाइल कॉल नहीं उठाने पर प्रेमिका की हत्या :अय्याश प्रेमी गिरफ्तार

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

बलरामपुर। छत्तीसगढ राज्य के बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम हर्री मे एक युवती की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसकी गल्ती यह थी कि बारंबार मोबाइल फोन करता तो वह काल नही उठाती थी.कामपिपाशा वासनाओं के आवेश मे प्रेमी अंधा हो चुका था.उसे शक शक हो गया था कि काल नहीं उठाने का मतलब है प्रेमिका और किसी को चाहने लगी? पुलिस ने मामले में मृतिका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एकतरफा प्रेम मे हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

युवती अपने घर के पास ही किराना का दुकान संचालित करती थी और उसका गांव के ही एक शादीशुदा युवक से पिछले लगभग 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन पिछले लगभग एक माह से दोनों के बीच अनबन हो गई थी और वह युवक का न तो फोन उठाती थी और न ही उससे बात करती थी।

इसी बात से आरोपी काफ़ी नाराज चल रहा था और लगभग 15 दिन पहले उसने युवती का मोबाइल छीनने की भी कोशिस किया था। 12 अगस्त को युवती घर मे अकेली थी और उसका पिता खेत की तरफ चला गया था। दोपहर को ज़ब वह घर आया तो देखा की उसकी बेटी मृत अवस्था मे पड़ी हुईं थी।

पुलिस जब मौके पर पहुंची और विवेचना शुरू की तो पता चला की आरोपी चंदर सोनवानी यहाँ आया था और युवती से विवाद किया। युवती ने कहा कि वह फोन नहीं उठाएगी। बात नहीं करेगी तुमको जो करना है कर लो। इसी बात पर आरोपी ने उसी के किचन मे रखे चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि खर्चा पानी युवती के आर्थिक खर्च का वहन युवक करता था. वह उसका इतना दिवाना हो चुका था कि प्रेमिका के प्यार मे वह किसी भी हद तक उतर सकता है.

About विश्व भारत

Check Also

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *