Breaking News

विश्व मेधावी लडकी ईशा सिलारे का BJP की तरफ से सत्कार

विश्व मेधावी लडकी ईशा सिलारे का BJP की तरफ से सत्कार

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

नागपुर । कामठी तहसील अंतर्गत महादुला निवासी कु ईशा सिलारे अंतर्राष्ट्रीय होमलेस वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में रेफरी बनने वाली पहली भारतीय लडकी बन गई हैं। यह टूर्नामेंट 23 से 30 अगस्त तक नॉर्वे के ओस्लो में आयोजित किया गया था।

ईशा ने इससे पहले होमलेस वर्ल्ड कप रेफरी प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया था। इसके बाद, उनका चयन 2025 के लिए हुआ और उन्होंने नॉर्वे में आयोजित टूर्नामेंट के विभिन्न मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई। उल्लेखनीय है कि उन्होंने महिलाओं के फाइनल मैच में सहायक रेफरी के रूप में भी काम करके इतिहास रच दिया।

ईशा सिलारे स्लम सॉकर नामक संस्था से जुड़ी हैं।

महादुला, कोराडी की ईशा सिलारे एक साधारण परिवार की युवती हैं। उनके पिता एक ठेका मजदूर हैं और उनकी माँ एक गृहिणी हैं। वह वर्तमान में एम.एससी. (सांख्यिकी) की पढ़ाई कर रही हैं। महादुला नगर के भाजपा नगराध्यक्ष श्री प्रीतम लोहासरवा ने महादुला नगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेशजी रंगारी के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्रीमती कंचनताई कुठे*

(महादुला की पूर्व महापौर)

रामभाऊ खंडेलवाल,महादुला के पूर्व समूह नेता पंकज ढोणे

महादुला के पूर्व निर्माण अध्यक्ष महेश धुदास

महादुला के पूर्व निर्माण अध्यक्ष स्वप्निल थोटे जल आपूर्ति एवं स्वच्छता के पूर्व अध्यक्ष उपस्थित थे,

About विश्व भारत

Check Also

धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर ड्रैगन पैलेस क्षेत्र में व्यापक बंदोबस्त

धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर ड्रैगन पैलेस क्षेत्र में व्यापक बंदोबस्त टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   …

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा आयोजित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा आयोजित टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   नागपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *