21 वर्षीय युवती की लूटी गई इज्जत
टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
सीकर।वरिष्ठ पत्रकार पुलकित सक्सेना की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में एक महिला को उसके ससुर ने ट्रेन में बैठाया। अनजान नंबर से 21 साल की शादीशुदा महिला के फोन पर एक कॉल आया। सामने से कुछ लोगों ने उसके पति को मारने की धमकी देते हुए महिला को ट्रेन से नीचे उतार लिया। इसके बाद महिला के साथ राजस्थान के सीकर जिले के खेत से लेकर जयपुर तक उसका शारीरिक शोषण किया गया।
राजस्थान के सीकर जिले से मानवता और रिश्तों को शर्मसार करने और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। खास बात यह है कि एक महिला का, अपहरण, मारपीट और गैंग रेप करवाने में रिश्ते में मौसी सास लगने वाली दूसरी महिला की भागीदारी होने का आरोप लगा हैं। दरअसल, 21 साल की विवाहित युवा महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे पति की हत्या की धमकी देकर अगवा किया गया और फिर कई दिनों तक दुष्कर्म का शिकार बनाया गया। महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि इस घिनौनी साजिश में उसकी मौसी सास तक शामिल थी।
सीकर की इस युवा महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
विवाहित युवती ने अपनी आपबीती दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 23 अगस्त की दोपहर उसके ससुर उसे रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे। वह ट्रेन में बैठ चुकी थी, तभी एक अनजान कॉल आया। कॉल करने वाले ने धमकी दी- ‘तेरे पति को जान से मार देंगे, तुरंत ट्रेन से उतर जा।’ डरी सहमी महिला उतर गई। इसी बीच आरोपी युवक अपने साथी के साथ बाइक पर पहुंचा और उसे 5-6 किलोमीटर दूर ले गया। वहां से उसे एक गाड़ी में बैठाया और कोई ठंडा लिक्विड पिलाया, जिसके बाद उसका सिर भारी हो गया और होश उड़ गए।
महिला ने बताया कि सबसे पहले उसे एक खेत में बने कमरे में रखा गया, जहां लगातार दो दिनों तक उसके साथ दरिंदगी की गई। इसके बाद आरोपी उसे जबरन जयपुर ले गए, जहां अलग-अलग ठिकानों पर कई बार बलात्कार किया गया। आरोपियों ने महिला के जेवरात और 15 हजार रुपए भी छीन लिए। पीड़िता ने मौका पाकर किसी तरह अपने पति को फोन किया। पति ने तुरंत कदम उठाए और उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया। घर पहुंचने के बाद महिला ने पूरी वारदात बताई, जिसके बाद थाने में केस दर्ज कराया गया।
मौसी सास समेत 6 पर केस
महिला ने यह भी दावा किया कि यह पूरी वारदात एक प्लानिंग के तहत की गई। इसमें उसके गांव के दो युवक, फोन पर धमकी देने वाले शख्स का छोटा भाई और उसकी मौसी सास भी शामिल है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी डीवाईएसपी रैंक के अफसर को सौंपी गई है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है और महिला के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। सवाल उठता है कि आखिर कैसे रिश्तेदार तक ऐसी हैवानियत की साजिश में शामिल हो सकते हैं