रेल डाली से टकराई दो रेलवे अधिकारी निलंबित
टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
बिलासपुर। पोरबंदर-शालीमार हापा एक्सप्रेस (12905) के रेलडाली से टकराने के मामले में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसई (सीनियर सेक्शन इंजीनियर) प्रदीप मिंज व मेट संतराम को निलंबित कर दिया गया है. रेल प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. मामले में कुछ और कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है. घटना शुक्रवार की शाम पांच बजे की है. पोरबंदर-शालीमार हापा एक्सप्रेस डाउन लाइन पर हावड़ा की ओर जा रही थी. जयरामनगर से लटिया के बीच किमी 698/20ए-698/18 ए के बीच पहुंची, तभी ट्रेन चालक की नजर वहां इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों पर पड़ी. कर्मचारी रेलडाली से कुछ सामान हो रहे थे. उन्हें ट्रैक से हटाने के लिए सीटी भी बजाई गई. बार-बार सीटी बजाने के बाद भी कर्मचारी नहीं हटे और न ही रेलडाली हटाई गई. चालक ने आनन-फानन में आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया. लेकिन, इसके बाद भी रेलडाली से टकराने के बाद ट्रेन खड़ी हुई. इस घटना में किसी तरह जनहानि तो नहीं हुई. लेकिन, रेल प्रशासन की नजर में यह बेहद गंभीर मामला है. एक तरह हजारों यात्रियों की जान से खिलवाड़ है. यही कारण है कि ट्रेन चालक के घटना को लेकर अकलतरा में मेमो देने के बाद तत्काल चार सदस्यीय टीम बनाकर जांच करने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल मे रेल डाली से टकराने की जांच पड़ताल किए बिना उन दो अधिकारियों को निलंबित करना समस्या का हल नहीं है.