Breaking News

NIT में पढ़ाई करने वाले तेज तर्रार अफसर बने कोल इंडिया के नए CMD

NIT में पढ़ाई करने वाले तेज तर्रार अफसर बने कोल इंडिया के नए CMD

टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

रायपुर। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के वर्तमान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बी साईराम को लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) द्वारा कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अगले मुख्य प्रबंध अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। वह पीएम प्रसाद का स्थान लेंगे। प्रसाद 1 नवंबर, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। साईराम को पीईएसबी चयन पैनल द्वारा साक्षात्कार किए गए 11 उम्मीदवारों की सूची में से चुना गया था। इनमें कोल इंडिया, एमईसीएल, सीसीएल, नाल्को, एनएमडीसी, इंडियन ऑयल, पीएफसी और भारतीय रेलवे के अधिकारी शामिल थे। एनआईटी रायपुर से खनन इंजीनियर के रूप में स्नातक, साईराम को कोयला क्षेत्र में 33 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस, दिल्ली से ऊर्जा प्रबंधन में 15 महीने का पूर्णकालिक आवासीय पीजीडीएम किया है, जिसमें सिंगापुर के नानयांग बिजनेस स्कूल में 15 दिनों का इमर्शन प्रोग्राम भी शामिल है। एनसीएल में अपनी वर्तमान भूमिका से पहले, साईराम सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में निदेशक (तकनीकी) के रूप में कार्यरत थे। यहाँ उन्होंने खदान संचालन, रसद और परियोजना विकास की देखरेख की, जिसमें टोरी-शिवपुर लाइन विस्तार और फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाएँ जैसी पहल शामिल थीं। उन्होंने सामुदायिक विकास प्रयासों का नेतृत्व भी किया है और कोल इंडिया की स्थिरता पहलों को संयुक्त राष्ट्र के स्थिरता लक्ष्यों के साथ जोड़ा है। सीआईएल में कार्यकारी निदेशक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने सामुदायिक विकास प्रयासों का नेतृत्व भी किया है। एनसीएल में साईराम मार्च 2024 से सीएमडी हैं। वे यहाँ खदान योजना, रसद, नियामक मामलों और ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड परियोजना विकास के संचालन का प्रबंधन करते हैं।ऐसे तेज तर्रार और कर्तव्यनिष्ठ अफर के मुख्य प्रबंध अध्यक्ष बनने से नार्दन कोयला इंडिया लिमिटेड मे हर्ष की लहर देखी जार ही है.

About विश्व भारत

Check Also

सबको शिक्षा ही हमारा विकास मंत्र! मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उदगार

सबको शिक्षा ही हमारा विकास मंत्र! मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उदगार   टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

हस्तरेखा बताती हैं होनहार भाग्यशाली लडकियों का वैवाहिक जीवन

हस्तरेखा बताती हैं होनहार भाग्यशाली लडकियों का वैवाहिक जीवन टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *