Breaking News

सिर पर डंडा पडने पर पुलिस जवान पर टूट पड़ा मानसिक रोग का कहर

सिर पर डंडा पडने पर पुलिस जवान पर टूट पड़ा मानसिक रोग का कहर

 

टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

डोंगरगढ़। अश्विन नवरात्र के पर्व के दौरान डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर के पास चंद्रगिरि चौक पर एक युवक ने अचानक पुलिसकर्मी पर डंडे से हमला कर दिया। घटना में पुलिस जवान घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, युवक पहले गुरुद्वारा पार्किंग में विवाद कर रहा था। पार्किंग कर्मियों ने समझाकर उसे बाहर निकाला गया है, लेकिन उसने उनके साथ हाथापाई करने की कोशिश की है। इसके बाद पार्किंग कर्मचारियों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी को सूचना दी।

पुलिस हेड कंस्ट्रैवल ने युवक को पेट्रोलिंग गाड़ी से थाने भेज दिया, लेकिन कुछ देर बाद वह फिर वहां पहुंचा और अचानक डंडे से पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर आरोपी युवक को पकड़ा। पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र शाह ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं घायल पुलिस जवान का इलाज करवा लिया गया है और अब वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं होने के कारण जब तक उसका स्वास्थ्य ठीक हीं हो जाता आराम की सख्त जरूरत है. डाक्टर के मुताबिक उसे आराम के अलावा समय-समय पर औषधीय उपचार की जरुरत है.

About विश्व भारत

Check Also

थाना प्रभारी को लगी गोली : मुठभेड़ में ईनामी बदमाश गिरफ्तार

थाना प्रभारी को लगी गोली : मुठभेड़ में ईनामी बदमाश गिरफ्तार   टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

धनाढ्य घरानों की खूबसूरत महिलाओं का सेक्स रैकेट

धनाढ्य घरानों की खूबसूरत महिलाओं का सेक्स रैकेट   टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   मुंबई। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *