भूख से तड़पते बच्चे पंहुचे दादी के पास : संदिग्ध अवस्था में दादी की मौत
टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
अंबिकापुर। अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र से लगे डिगमा पंचायत में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घर के अंदर बिस्तर पर महिला का शव मिला, जिसके गले पर दबाने और खरोंच के निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना कई घंटे बाद पुलिस को दी गई। फिलहाल मृतका के पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। गांधीनगर थाना क्षेत्र के डिगमा गांव की रहने वाली शीला सोन्हा (30), गांव के पूर्व सरपंच सुमित्रा देवी की बहू थी। शनिवार दोपहर से वह घर में मृत अवस्था में पड़ी थीं। शाम करीब आठ बजे सूचना मिलने पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि शीला सोन्हा का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है और गले पर दबाने के निशान हैं। वहीं घर में उसका पति उमाशंकर सोन्हा (32) नशे की हालत में मौजूद मिला। थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि पति उमाशंकर से पूछताछ की गई, लेकिन उसने कहा कि उसे पता नहीं है कि उसकी पत्नी की मौत कैसे हुई। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इन जिलों के लिए चेतावनी जारी मृतका शीला सोन्हा का करीब 10 वर्ष पहले विवाह हुआ था। वह अपने पति और दो छोटे बच्चों के साथ अलग घर में रहती थीं। दोनों बच्चे दादी सुमित्रा देवी के पास खाना मांगने पहुंचे। जब दादी ने पूछा कि तुम्हारी मां ने खाना क्यों नहीं बनाया, तो बच्चों ने कहा कि मां बिस्तर से नहीं उठ रही। इस पर सुमित्रा देवी जब बेटे के घर पहुंचीं, तो शीला सोन्हा मृत पड़ी थीं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी है