एक हायफाय लॉज में नाबालिग प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या
टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध संबंध के चलते एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। थाना गंज क्षेत्र के सत्कार गली, रमन मंदिर वार्ड स्थित एवन लॉज में 16 वर्षीय नाबालिग बालिका ने अपने प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी नाबालिग ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और घर लौटकर अपनी माँ को पूरी घटना बताई। जानकारी के अनुसार, हत्या की आरोपी नाबालिग बालिका बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने अपनी माँ के साथ थाना कोनी पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसका प्रेम संबंध बिहार निवासी मोहम्मद सद्दाम (जो वर्तमान में अभनपुर क्षेत्र स्थित एमएस इंजीनियरिंग में रहता था) के साथ था। दोनों बीते शनिवार से रायपुर के एवन लॉज में ठहरे हुए थे।
बालिका ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रविवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने गुस्से में आकर धारदार हथियार से मोहम्मद सद्दाम पर हमला कर दिया। वारदात के बाद उसने मृतक के मोबाइल फोन को अपने पास रखा और कमरे की चाबी रेलवे ट्रैक में फेंक दी। इसके बाद वह घर लौट गई और पूरी घटना अपनी माँ को बताई। माँ के साथ थाने पहुँचकर जब बालिका ने पूरी जानकारी दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और कमरे का ताला तोड़कर शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक के मोबाइल नंबर और अन्य दस्तावेजों के आधार पर उसके परिजनों की तलाश की जा रही है। गंज थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंध और आपसी विवाद का प्रतीत होता है। हालांकि, पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी या अचानक हुए झगड़े में वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक नाबालिग द्वारा प्रेमी की हत्या की वारदात से समाज में अवैध संबंधों और किशोरों में बढ़ रही आपराधिक प्रवृत्ति पर भी सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है और बालिका से पूछताछ कर वारदात की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि किशोर आयु में संबंधों का असामयिक दबाव और असुरक्षित मानसिक स्थिति किस तरह घातक अपराधों का कारण बन सकती है। रायपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे प्राथमिकता पर लेकर जांच शुरू कर दी है।