ग्राम प्रधान पुत्र प्रकाश भालेराव BJP वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ संयोजक
टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नागपुर । कामठी तहसील अंतर्गत महादुला निवासी ग्राम प्रधान स्वर्गीय दयारामजी भालेराव के पुत्र प्रकाश भालेराव को भाजपा वरिष्ट नागरिक सेल का संयोजक नियुक्त किया गया है.यह नियुक्ती भारतीय जनता पार्टी के नागपुर ज़िला अध्यक्ष श्री आनंदरावजी राउत के आदेशानुसार की गई है.भारती जनता पार्टी, नागपुर ज़िला वरिष्ठ नागरिक कार्यकर्ता प्रकोष्ठ का मुख्य संयोजक नियुक्त किये जाने से उन्हे अपार खुशियां महसूस हो रही हैं. इसके लिए प्रकाश भालेराव ने भाजपा नेताओं का बहुत आभार माना है. श्री भालेराव ने अपने युवावस्था मे कांग्रेस के तत्कालीन विधायक यादवराव जी भोयर और देवराव रडके के हाथ मजबूत करने के लिए खूब पशीना बहाया है. अब बुढापे में डूूबती नौका का सहारा बतौर राजस्व मंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुळे और जिलाध्यक्ष आनन्दराव राऊत के मार्गदर्शन मे भाजपा संगठन मजबूत करने के लिए अपना पशीना बहाने वाले हैं.ताकि निकट भविष्य में तनाव मुक्त बुढापा आसानी से गुजर जाए. उन्होंने भाजपा के कल्याण और विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहने का बचन दिया है। साथ ही, अपनी नियुक्ति के लिए उन्होंने महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री माननीय श्री चंद्रशेखरजी बावनकुले साहब का सदैव ऋणी रहने का भी वचन दिया है।वे गुरुदेव सेवा मंडल मंडल के कार्यकर्ता भी हैं.